
Ajay Devgn: अजय देवगन ने काजोल को लेकर कही यह बात
अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म दृश्यम 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. अभिनेता सहित इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट दृश्यम 2 के प्रमोशन में लगी हुई है. हाल ही में अजय देवगन, तब्बू सहित फिल्म की पूरी स्टारकास्ट द कपिल शर्मा शो में पहुंची. शो में पहुंचकर इन सभी कलाकारों ने कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम के साथ काफी मस्ती की. इस दौरान अजय देवगन ने अपनी शादी को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा है कि वह शादी वाले दिन शादी नहीं बल्कि सत्संग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान और काजोल के गाने 'ये लड़का है दीवाना' पर कपल ने किया ऐसा डांस, VIDEO देखकर तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे आप
VIDEO: न्यासा देवगन रेड ड्रेस में कुछ इस अंदाज में आईं नजर, काजोल की लाडली ने जीत लिया फैन्स का दिल
ओरहान के साथ दिखीं न्यासा देवगन, 'काजोल की बेटी' की खिल खिलाती हंसी देखकर फैंस ने दिया ये रिएक्शन
सोनी टीवी चैनल ने द कपिल शर्मा शो से जुड़ा एक खास वीडियो प्रोमो जारी किया है. वीडियो में कपिल शर्मा तब्बू का स्वागत करते हुए उनका गाना छई छप्पा छई गाते नजर आए. इसके बाद अजय देवगन कपिल शर्मा से पूछते है कि उस दिन 12 दिसंबर को अमृतसर में क्या हुआ था. इस पर कॉमेडियन कहते हैं, 'सुबह हुई थी, दोपहर हुई था, फिर रात हुई थी.' इसके बाद अजय देवगन कहते हैं कि उस दिन आपकी शादी भी हुई थी.
इसके बाद कपिल शर्मा अजय देवगन को उनकी शादी की तारीख याद दिलाते हुए पूछते हैं, 'मैं अपने काबिल दोस्त से पूछना चाहूंगा कि 24 फरवरी को क्या हुआ था ? इस पर अभिनेता कहते हैं, 'मैं सत्संग कर रहा था.' इस पर कपिल शर्मा अजय देवगन को याद दिलाते हैं कि उस दिन उनकी शादी हुई थी. इसके बाद अजय देवगन कहते हैं, 'एक ही बात है, शादी के बाद हर आदमी सत्संग ही करता है.' सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. शो के दर्शक वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.