20 अक्टूबर को रिलीज हुई 'गोलमाल अगेन'
नई दिल्ली:
दीवाली के मौके पर रिलीज हुई अजय देवगन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने बॉक्सऑफिस पर बंपर कमाई कर डाली है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन लगभग 30 करोड़ रुपए बटोरे है, जो अपने आप में काबिले तारीफ है. इसी के साल 'गोलमाल अगेन' साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई हैं. बता दें, अप्रैल में रिलीज हुई 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली पहली फिल्म है, इसके हिंदी वर्जन ने पहले दिन 40.75 करोड़ रुपये बटोरे थे.
पढ़ें: Movie Review: लॉजिक नहीं हंसी का मैजिक है 'गोलमाल अगेन'
पढ़ें: तो इस वजह से अजय देवगन के साथ फिल्में करने के लिए हमेशा राजी रहती हैं तब्बू...
'गोलमाल अगेन' की कहानी में छोटे-छोटे सस्पेंस और सबप्लॉट हैं जो मजा दिलाते हैं. अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे अपनी भूमिकाओं को आगे बढ़ा रहे हैं. जबकि परिणीति चोपड़ा, तब्बू और नील नितिन मुकेश जैसे कुछ और कलाकारों की फिल्म में नई एंट्री हुई है. इसमें दर्शकों को हॉरर के साथ कॉमेडी का बेहतरीन डोज मिला है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: Movie Review: लॉजिक नहीं हंसी का मैजिक है 'गोलमाल अगेन'
'गोलमाल अगेन' रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'गोलमाल' सीरीज की चौथी फिल्म है. फिल्म के पिछले पार्ट्स दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए गए थे. नई फिल्म में भी रोहित शेट्टी 'गोलमाल' का जादू दर्शकों पर चलाने में कामयाब हुए हैं.#GolmaalAgain is set to touch ₹ 30 Cr Day 1 - Nett in #India.. A humongous number indeed..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 21, 2017
पढ़ें: तो इस वजह से अजय देवगन के साथ फिल्में करने के लिए हमेशा राजी रहती हैं तब्बू...
'गोलमाल अगेन' की कहानी में छोटे-छोटे सस्पेंस और सबप्लॉट हैं जो मजा दिलाते हैं. अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे अपनी भूमिकाओं को आगे बढ़ा रहे हैं. जबकि परिणीति चोपड़ा, तब्बू और नील नितिन मुकेश जैसे कुछ और कलाकारों की फिल्म में नई एंट्री हुई है. इसमें दर्शकों को हॉरर के साथ कॉमेडी का बेहतरीन डोज मिला है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं