कोविड काल ने भारतीय सिनेमा जगत को कुछ समय के लिए बेपटरी कर दिया था. हिन्दी सिनेमा को इस दौर से उभरने में काफी समय लगा लेकिन साउथ इंडस्ट्री के बाद बॉलीवुड ने भी दमदार वापसी की. हालांकि, बॉलीवुड के कुछ टॉप सितारों को कोविड काल के बाद आज भी अपनी चमक बरकरार रखने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. कोविड दौर का जिन सितारों के स्टारडम पर सबसे ज्यादा असर पड़ा उनमें खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम सबसे पहले लिया जाता है. वहीं अजय देवगन के लिए भी पोस्ट कोविड काल बहुत अच्छा साबित होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. कोविड के बाद अब तक अजय की कुल आठ फिल्में रिलीज हुई हैं जिसमें से सिर्फ दो सुपरहिट साबित हुई तो वहीं बाकी की फिल्में लागत निकालने में नाकामयाब रहीं.
सिर्फ दो फिल्में हुई हिट
पोस्ट कोविड काल की बात करें तो अब तक सिंघम यानी अजय देवगन की कुल आठ फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. लेकिन इनमें से सिर्फ दो फिल्म ही सफलता का स्वाद चख पाई और बाकि 6 फिल्में अपनी लागत निकालने के लिए भी संघर्ष करती हुई दिखाई दी. बॉक्स ऑफिस पर 241 करोड़ का कलेक्शन करने वाली करीब 80 करोड़ की लागत में बनी दृश्यम 2 अजय की सबसे बड़ी हिट रही है. इसके अलावा 151 करोड़ बटोरते हुए 65 करोड़ की लागत में बनी शैतान पोस्ट कोविड काल में अजय देवगन की दूसरी बड़ी हिट रही.
वहीं बाकी की 6 फिल्में अपनी लागत तक वसूलने में असफल रही. 65 करोड़ में बनी फिल्म रनवे 34 सिर्फ 32 करोड़ जुटा पाई तो 70 करोड़ में बनी थैंक गॉड ने 31 करोड़ पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया. पोस्ट कोविड काल में रिलीज हुई 100 करोड़ लागत वाली फिल्म भोला 90 करोड़ के कलेक्शन के साथ अपनी लागत वसूलने में नाकामयाब रही. वहीं 100 करोड़ में बनी फिल्म औरों में कहां दम था बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी. फिल्म महज 12.20 करोड़ की कमाई कर पाई. अजय की बिग बजट फिल्म मैदान जिसकी लागत 340 करोड़ थी सिर्फ 53 करोड़ के कलेक्शन के साथ बड़ी फ्लॉप साबित हुई तो वहीं 340 करोड़ में बनी सिंघम अगेन ने 273 करोड़ कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है और अब भी सिनेमाघरों में काबिज है.
1000 करोड़ के आंकड़े से दूर
पोस्ट कोविड काल में रिलीज हुई अजय देवगन की सभी आठ फिल्मों का कुल बजट 1060 करोड़ है. इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्टिव कलेक्शन की बात करें तो यह अलग-अलग स्रोतों के आंकड़ों के हिसाब से 883-885 करोड़ के आसपास है. इन आंकड़ों के मुताबिक, सिंघम एक्टर की फिल्मों को कोविड काल के बाद बॉक्स ऑफिस पर करीब 176 करोड़ का घाटा सहना पड़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं