अभिनेता अजय देवगन अपनी अगली फिल्म भोला के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनकी यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले फिल्म भोला की एडवांस बुकिंग को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच फिल्म भोला के एक टिकट के दाम का खुलासा हुआ किया, जिससे जानने के बाद अजय देवगन के फैंस भी हैरान हो सकते हैं.
खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले अभिनेता केआरके (कमाल आर खान) ने दावा किया है कि फिल्म भोला की एक टिकट 900 से 1200 रुपये तक रखा गया है. यानी 1000 रुपये से भी पार हो गई है. केआरके बॉलीवुड के कई मुद्दों पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, भोला के टिकट की कीमत 1200 और 900 रुपये है. क्रेजी हो गए हैं अजय देवगन? अजय ने यह कीमत इसलिए रखी क्योंकि पठान के टिकट की कीमत यही थी, लेकिन अजय भाई, हर 4 टांगों वाला जानवर घोड़ा ही नहीं होता, गधा भी होता है.'
Ticket price of #Bholaa is ₹1200 and ₹900. Ajay Devgan has gone crazy? Ajay kept this price because #Pathaan ticket price was same. But Ajay Bhai, Har 4 legs Wala animal 🦓 horse 🐎 hi Nahi Hota, Gadha Bhi Hota Hai.
— KRK (@kamaalrkhan) March 28, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म भोला एडवांस बुकिंग के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है. पहले दिन फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग कुल 40 लाख के करीब रही. बिक्री मुख्य रूप से 3डी संस्करण की ओर से संचालित है और संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. 4DX और IMAX 3D को भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हालांकि 2डी शो में अभी तेजी आनी बाकी है. फिल्म भोला ने 12,400 से ज्यादा ऑनलाइन एडवांस टिकट बुकिंग कर ली है. आने वाले दिनों में उम्मीद की जा रही है कि इसके और बढ़ने के आसार हैं.
राम चरण ने 38वां जन्मदिन पत्नी उपासना कोनिडेला के साथ किया सेलिब्रेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं