विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2019

De De Pyar De:अजय देवगन और रकुल प्रीत का गाना वड्डी शराबन हुआ रिलीज, Video में दिखी दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री

अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर फिल्म दे दे प्यार दे (De De Pyar De) का पहला गाना आज रिलीज हुआ.

De De Pyar De:अजय देवगन और रकुल प्रीत का गाना वड्डी शराबन हुआ रिलीज, Video में दिखी दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री
Ajay Devgan की फिल्म De De Pyar De का गाना Vaddi Sharaban हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर फिल्म दे दे प्यार दे (De De Pyar De) का पहला गाना आज रिलीज हुआ. जिसके बोल हैं वड्डी शराबन (Vaddi sharaban). फिल्म  का ट्रेलर (De De Pyar De Trailer) कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था जिसे यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. गाने के रिलीज होने से कुछ घंटों पहले अजय देवगन  (Ajay Devgan) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर रिलीज की थी. तस्वीर में फिल्म के गाने (Vaddi Sharaban) की झलक दिखाई रही थी. इस फोटो में अजय देवगन  (Ajay Devgan) फिल्म की एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कुछ ही देर बाद फिल्म का गाना भी रिलीज हो गया. 

Mumbai Indians के क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने अजय देवगन को किया बर्थडे विश तो 'सिंघम' ने दे डाला ये ऑफर

De De Pyaar De Trailer: अजय देवगन को हुआ 26 साल छोटी लड़की से इश्क, दे डाली सैफ-करीना की मिसाल

इस गाने (vaddi sharaban) को आवाज दी सुनिधि चौहान (Sunidi Chauhan)ने.  फिल्म (De De Pyar De) का सॉन्ग किसी पार्टी बैकग्राउंड पर शूट किया गया है. अजय (Ajay Devgan) और रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. बड़े पर्दे पर पहली बार अजय देवगन (Ajay Devgan) और रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) की जोड़ी देखने को मिल रही है. इन कलाकारों के अलावा फिल्म तब्बू (Tabbu) भी अहम किरदार निभाएंगी. नीचे देखें पूरा गाना. 

अजय देवगन ने एक बार फिर दिखाया अपना पुराना स्टाइल, 'दे दे प्यार दे' का फर्स्ट लुक रिलीज

आपको बता दें कि फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) एक शादी-शुदा शख्स का किरदार निभा रहे हैं. जिसे अपनी उम्र से आधी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है. फिल्म में तब्बू (Tabbu), अजय देवगन (Ajay Devgan) की पहली पत्नी का रोल कर रही हैं तो रकुल प्रीत  (Rakul Preet Singh) उस लड़की का जिससे अजय देवगन  (Ajay Devgan) को प्यार होता है. फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म अगले महीने 17 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. यहां देखें ट्रेलर 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com