ऐश्वर्या रजनीकांत के द्वारा निर्देशित उनकी पहली म्यूजिक वीडियो 'मुसाफिर' का टीज़र वीडियो बहार आया है. ऐश्वर्या ने डायरेक्टर के रूप में पहली बार फिल्म की बजाय एक म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट कर रही है. इस वीडियो में उत्तर और दक्षिण भारत के संगीतकार जुड़ कर अपनी संगीत कला दिखाएंगे. वीडियो 'मुसाफिर' में टेलीविज़न के मशहूर अभिनेता शिविन नारंग दिख रहे हैं, जिन्होंने बेहद 2, इंटरनेट वाला प्यार, और कई अन्य टीवी सेरिअल्स में अपना भरपूर टैलेंट दिखाया है और दर्शको का दिल जीता है.
'मुसाफिर' का टीज़र दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है और सभी दर्शक पुरे गाने का इंतज़ार कर रहे है. सूत्रों के अनुसार यह म्यूजिक वीडियो बहुत लाजवाब होने वाला है. इस गाने के निर्माता टिप्सऑफिशियल, प्रेरणा वि अरोरा, सलमान एम शेख और बेफिल्म्स द्वारा निर्मित किया जा रहा है. टीज़र 14 फरवरी, 2022 को रिलीज़ किया गया था और रिलीज़ होते ही दर्शको में काफी धूम मचा चूका है. 'मुसाफिर' म्यूजिक वीडियो हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम जैसी कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. मशहूर प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी ने इस गाने को गया और इसका संगीत दिया है. गाने के बोल कुणाल वर्मा ने लिखे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं