
बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए फ्रांस पहुंच गई हैं. नाइस एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय बच्चन का स्वागत उनकी बेटी आराध्या के साथ किया गया. कान्स पहुंचीं अभिनेत्री के फैन क्लब द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में उन्हें एक लॉन्ग ब्लू कोट और उसके नीचे एक लंबा सफेद टॉप पहने देखा जा सकता है,इसके साथ उन्होंने काले रंग की चौड़ी पैंट पहनी हुई है. आराध्या ने नीले रंग की जींस के साथ काला कोट पहना हुआ है. वीडियो में ऐश्वर्या को एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने वाले एक व्यक्ति से बात करते हुए देखा जा सकता है. उस व्यक्ति ने आराध्या को एक गिफ्ट भी दिया. ऐश्वर्या नीस एयरपोर्ट पर उतरकर बेहद खुश दिखीं.
फैंस यह देखकर बहुत खुश हैं कि उनकी फेवरेट स्टार आखिरकार फ्रेंच रिवेरा आ गई हैं. एक फैन ने लिखा, 🙌Love 💐🍫💝 बहुत एक्साइटेड हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "वह वापस आ गई है. साथ में फायर इमोजी भी शेयर की है. एक अन्य फैन ने लिखा, "कान्स 2025 में उम्मीद है कि वह धमाल मचाएंगी. लव.
ऐश्वर्या और कान्स
ऐश्वर्या 21 मई और 22 मई को लॉरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के रूप में रेड कार्पेट पर चलेंगी. यह उनकी 22वीं रेड कार्पेट वॉक होगी. ऐश ने रेड कार्पेट पर अपनी शानदार शुरुआत की थी जब उनकी फिल्म देवदास का प्रीमियर 2002 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. वे एक भारतीय राजकुमारी की तरह रथ पर सवार होकर आईं और उनके साथ उनके शाहरुख खान और निर्देशक संजय लीला भंसाली भी थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं