बच्चन परिवार की सबसे छोटी सदस्य आराध्या बच्चन भले ही 10 साल की क्यों ना हों, लेकिन उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर तो उनके फैन पेज हजारों लाखों की संख्या में हैं. आराध्या की एक झलक दिखते ही वह तस्वीर सोशल मीडिया पर छा जाती है. कभी वे मां ऐश्वर्या के साथ नजर आती हैं तो कभी वे एयरपोर्ट पर माता पिता साथ दिखाई देती हैं. वहीं हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में आराध्या शानदार कैटवॉक करती दिखाई दे रही हैं.
आराध्या बच्चन का वायरल हो रहा यह वीडियो उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है. यह एक थ्रोबैक वीडियो है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की आराध्या अपनी मां के साथ एक ईवेंट में जाती हैं. जहां वे अकेले ही वॉक करती नजर आती हैं. उनकी ये शानदार कैट वॉक करती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो में एक आवाज आ रही है. यह महिला आराध्या की जमकर तारीफ कर रही है. वे कहती हैं ये बहुत ही शानदार है, कभी अच्छा है यह.
बता दें की इस वीडियो पर फैंस कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- एक दिन ऐश्वर्या राय से भी बड़ी स्टार बनोगीतो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट किया क्या बात है आखिर पोती किसकी है. बता दें की इससे पहले आराध्या का स्कूल वीडियो सामने आया था. उस वीडियो की लोगों ने जमकर सराहना की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं