
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टॉप मैग्जीन्स में नजर आएंगी ऐश्वर्या और प्रियंका
वोग के कवर पर दिखेंगी प्रियंका तो ग्रेजिया पर ऐश्वर्या
सितंबर के अंक में कवर पर आएंगी नजर
यह भी पढ़ें: 'Teacher's Day: देखीं हैं आपने टीचर-स्टूडेंट कनेक्शन को दिखाती बॉलीवुड की यह 6 फिल्में
'ए दिल है मुश्किल' में नजर आ चुकी ऐश्वर्या इस कवर पर संचिता के डिजाइनर ड्रेस और जिमी शू के हील्स में नजर आ रही हैं. आप भी देखें ऐश्वर्या का यह खूबसूरत लुक.
यह भी पढ़ें: ''बादशाहो' ने Box Office पर अजय देवगन को दी 2 फ्लॉप फिल्मों के बाद Good ओपनिंग
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कुछ समय से कई फैशन इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं. अक्सर वह अपनी बेटी अराध्या के साथ नजर आती हैं. चाहे कान फिल्म फेस्टिवल हो या फिर मेलबर्न में हुआ इंडियन फिल्म फेस्टिवल, ऐश हर जगह अपने जलवे बिखेरते नजर आई हैं.
यह भी पढ़ें: लौट रही ‘पीकू’ वाली जोड़ी, इस फिल्म में एक साथ दिखेंगे दीपिका पादुकोण और इरफान खान
यह भी पढ़ें: 'OMG! बोल्डनेस से भरपूर है 'जूली-2' का ट्रेलर
वहीं प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी प्रियंका कई नेशनल-इंटरनेशनल मैगजीन्स में नजर आ चुकी हैं. प्रियंका वोग के कवर पेज पर नजर आ रही हैं. इन दिनों वह अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' की शूटिंग कर रही हैं.
प्रियंका इस कवर पेज पर स्टनिंग लुक में दिख रही हैं.
प्रियंका जल्द ही टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म सिक्कम की 'पाहुना' के प्रीमियर के लिए काफी एक्साइटेड हैं. यहां वह अपनी मां के साथ नजर आएंगी.
VIDEO: स्वच्छ भारत अभियान : प्रियंका ने एनडीटीवी को मनोनीत किया
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं