विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

Video: जब ऐश्वर्या राय के इंटरव्यू में अचानक बीच में आ गया कॉकरोच, सेट पर दो लीजेंड्री एक्ट्रेस का ऐसा था हाल

ऐश्वर्या ने 1997 में डायरेक्टर मणिरत्नम की तमिल राजनीतिक ड्रामा इरुवर से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. तब से उन्हें देवदास, हम दिल दे चुके सनम, मोहब्बतें, गुरु, जोधा अकबर, ताल और कई शानदार फिल्में दीं.

Video: जब ऐश्वर्या राय के इंटरव्यू में अचानक बीच में आ गया कॉकरोच, सेट पर दो लीजेंड्री एक्ट्रेस का ऐसा था हाल
ऐश्वर्या राय के इंटरव्यू में आ गया था कॉकरोच
नई दिल्ली:

सीनियर एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने पुरानी यादों की झलक देते हुए अपने चैट शो रौंदेवू विद सिमी गरेवाल की एक शॉर्ट क्लिप पोस्ट की. सिमी ने संडे (4 फरवरी) को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया इसमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और एक 'बिन बुलाया मेहमान' था. वीडियो की शुरुआत में सिमी ऐश्वर्या से एक सवाल करती हैं. ऐश्वर्या ने जवाब देना शुरू किया ही था कि इतने में सिमी का ध्यान नीचे एक कॉकरोच पर पड़ता है. उसे देखकर परेशान दिख रहीं ऐश्वर्या खिलखिला उठीं और इधर-उधर देखते हुए बोली, "हैलो हम यहां कुछ मदद कर सकते हैं." सिमी ने क्रू मेंबर्स की तरफ देखा और कहा, "कॉकरोच हटाओ, प्लीज बिल्कुल ऐश्वर्या जी के पास आ रहा है." सिमी की बात सुनकर सेट पर मौजूद लोग आकर कॉकरोच को हटाने कि मिशन में जुट जाते हैं.

ऐश्वर्या पूछती हैं 'ये प्लान किसने बनाया?'

जैसे ही एक शख्स पास आया ऐश्वर्या ने चारों तरफ देखा और पूछा, "यह प्लान किसने बनाया था (हंसते हुए)?" सिमी ने कहा, "मैंने पहले कभी यहां कॉकरोच नहीं देखा." ऐश्वर्या ने आगे कहा, "कोई भी हिल नहीं रहा है. वे सभी लोग बस देख रहे हैं." सिमी ने जवाब दिया, "सब बदल गए हैं." हंसते हुए ऐश्वर्या ने कहा, 'इसे उठाने वाले ने इतने प्यार से इस पर घूंघट डाला और इसे उठा लिया." जैसे ही वीडियो खत्म हुआ ऐश्वर्या ने हंसते हुए कहा, "अचानक कॉकरोच ने कब्जा कर लिया है."

ऐश्वर्या के वीडियो पर फैन्स के आए ऐसे रिएक्शन

वीडियो शेयर करते हुए सिमी ने कैप्शन दिया, "रुको! कट! एक और 'मेहमान' आ गया है!! बिन बुलाए!! @aishwaryaraibachchan_arb #CANDID #BehindTheScenes #RendezvousWithSimiGarewal #RendezvousGems #SimiGarewal #ChatShow #BollywoodStars." वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कहा, "वह एक इंच भी नहीं हिली, जबकि दूसरी कोई महिला होतीं तो ऊपर-नीचे कूदती थीं." एक कमेंट में लिखा था, "एक फ्रेम में दो ब्यूटीज मेरी आंखों के लिए एक शानदार एक्सपीरियंस है लेकिन जब ऐश्वर्या ने पूछा- 'यह प्यान किसने बनाया था?' तो मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाई."

ऐश्वर्या का करियर

ऐश्वर्या ने 1997 में डायरेक्टर मणिरत्नम की तमिल राजनीतिक ड्रामा इरुवर से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. तब से उन्हें देवदास, हम दिल दे चुके सनम, मोहब्बतें, गुरु, जोधा अकबर, ताल और कई शानदार फिल्में दीं. उन्हें हाल ही में मणिरत्नम की मैग्नम ओपस पीरियड ड्रामा फिल्म पोन्नियिन सेलवन - 2 में देखा गया था. ऐश्वर्या ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक 2023 में अपने ग्लैमरस लुक से भी सुर्खियां बटोरीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com