विज्ञापन

मैं आपका परिवार में स्वागत करती हूं... अवॉर्ड शो में जया बच्चन ने की तारीफ तो ऐश्वर्या राय की आंखों में आए आंसू, वीडियो वायरल

फिल्म फेयर अवॉर्ड का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अवॉर्ड लेने पहुंची जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं. 

मैं आपका परिवार में स्वागत करती हूं... अवॉर्ड शो में जया बच्चन ने की तारीफ तो ऐश्वर्या राय की आंखों में आए आंसू, वीडियो वायरल
Aishwarya Rai Bachchan gets teary eyed : जया बच्चन से तारीफें सुन ऐश्वर्या राय हुईं इमोशनल
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी बीते कुछ समय से चर्चा में है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कपल का तलाक होने वाला है. जबकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि जया बच्चन के साथ ऐश्वर्या का रिश्ता ठीक नहीं है, जिसके चलते वह अभिषेक से अलग हो रही हैं. लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जया बच्चन बहू ऐश्वर्या राय की तारीफों के पुल बांधती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वीडियो देखने के बाद फैंस भी सास-बहू के रिश्ते की तारीफ करते दिख रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो साल 2007 का बताया जा रहा है जब अभिषेक बच्चन से शादी से पहले जया बच्चन ऐश्वर्या राय का फैमिली में स्वागत करती दिख रही हैं. फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के वीडियो में जया बच्चन स्टेज पर पहुंचकर अवॉर्ड लेती हैं और ऐश्वर्या की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं. 

जया बच्चन कहती हैं, "मैं एक बार फिर एक अद्भुत, प्यारी लड़की की सास बनने जा रही हूं, जिसके पास महान मूल्य, महान गरिमा और प्यारी मुस्कान है. मैं आपका परिवार में स्वागत करती हूं, मैं आपसे प्यार करती हूं" जया बच्चन के शब्दों को सुनकर ऐश्वर्या राय की आंखों में आंसू आ जाते हैं. जबकि अमिताभ बच्चन भी इमोशनल होते हुए नजर आते हैं. 

यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय की तारीफ की हो. इससे पहले कॉफी विद करण में जया बच्चन से जब ऐश्वर्या राय फैमिली के लिए परफेक्ट फिट हैं का सवाल पूछा गया तो दिग्गज अदाकारा ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है. मुझे लगता है कि यह अद्भुत है क्योंकि वह खुद एक बड़ी स्टार हैं. लेकिन जब हम सब साथ होते हैं, तो मैंने कभी भी उन्हें खुद को आगे बढ़ाते नहीं देखा. मुझे यह गुण पसंद है, कि वह पीछे खड़ी रहती हैं, वह शांत रहती हैं, वह सुनती हैं, और वह सब कुछ समझती हैं. एक और खूबसूरत बात यह है कि वह बहुत अच्छी तरह से फिट हो गई हैं. सिर्फ़ परिवार में ही नहीं, बल्कि वह जानती है कि यह परिवार है, ये अच्छे दोस्त हैं, ऐसा ही होना चाहिए. मुझे लगता है कि वह एक स्ट्रॉन्ग महिला हैं, उनमें बहुत गरिमा है.”

 बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की साल 2007 में शादी हुई थी. वहीं दोनों की एक बेटी अराध्या बच्चन हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com