
कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क ने आज हिस्ट्रीवर्स के लॉन्च की घोषणा की. यह एक नया कंटेंट डेस्टिनेशन है, जो पौराणिक, ऐतिहासिक और धरोहर-आधारित कहानियों को डिजिटल पीढ़ी के लिए नए रूप में प्रस्तुत करेगा. इस पहल की पहली प्रस्तुति है महाभारत, जो भारत का पहला एआई-संचालित महाकाव्य माइक्रोड्रामा है, जिसके एपिसोड सिर्फ 3 से 4 मिनट लंबे होंगे. इस सीरीज को भक्ति और आध्यात्मिक वेलनेस ब्रांड पूजाश्री के सहयोग से सह-निर्मित किया गया है. पूरी तरह एआई की मदद से तैयार की गई महाभारत को खासतौर पर युवा दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो तेज रफ्तार प्लेटफॉर्म्स पर छोटे लेकिन गहरे अनुभव देने वाली कहानियां देखना पसंद करते हैं.
कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के फाउंडर और ग्रुप सीईओ विजय सुब्रमणियम ने कहा, “भारत हमेशा से समृद्ध और परतदार कहानियों की भूमि रहा है. हम तकनीक का इस्तेमाल करके इन कहानियों को आज के दर्शकों के लिए जीवंत बना रहे हैं. हिस्ट्रीवर्स इसी विजन की ओर एक कदम है एक ऐसा स्पेस जहां कालजयी कहानियों को नए फॉर्मेट और टूल्स के जरिए दोबारा कहा जाएगा. एक नेटवर्क के रूप में हमारा फोकस है कि कहानियां कैसे आगे बढ़ती हैं, कैसे जुड़ती हैं और कैसे संस्कृति के साथ विकसित होती हैं.”
हिस्ट्रीवर्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह आइकॉनिक कहानियों को छोटे लेकिन प्रभावशाली फॉर्मेट में पेश करे. कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के हेड ऑफ चैनल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन सुदीप लाहिरी ने कहा, “हिस्ट्रीवर्स पौराणिक और ऐतिहासिक कथाओं को रोजमर्रा की डिजिटल फीड्स में लेकर आता है, उन्हें सरल बनाकर नहीं, बल्कि उनके कहने के तरीके को बदलकर. यह ध्यान को कल्पनाशक्ति से जोड़ने की बात है, और महाभारत से बेहतर शुरुआत हमें कोई नहीं लगी.”
पूजाश्री के फाउंडर और सीईओ राजीव तिवारी ने कहा, “महाभारत का गहरा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है और हमें इस नए युग की व्याख्या के साथ जुड़कर गर्व हो रहा है. ऐसे स्टोरीटेलिंग फॉर्मेट को सपोर्ट करना, जो कालजयी ज्ञान को युवा दर्शकों तक पहुंचाए, पूजाश्री के उद्देश्य से गहराई से मेल खाता है.”
हिस्ट्रीवर्स का लॉन्च कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के उस बड़े मिशन का हिस्सा है, जिसमें वह एक आधुनिक मीडिया पावरहाउस बनाने की दिशा में काम कर रहा है, ऐसा नेटवर्क जो इनोवेशन, क्रिएटर्स और नेक्स्ट-जेन फॉर्मेट्स के जरिए पॉप कल्चर को बड़े पैमाने पर क्रिएट, डिस्ट्रीब्यूट और आकार दे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं