विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2022

पुष्पा के बाद अल्लू अर्जुन की 'अला वैकुंठापुरमुलु' को हिंदी में किया जाएगा डब, 26 जनवरी को होगी रिलीज 

साऊथ के फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन हाल के दिनों में सबसे चर्चित अभिनेताओं में से एक हैं, खासकर 'पुष्पा: द राइज' के बाद से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है. 'पुष्पा: द राइज' की सफलता को देखते हुए अब अला वैकुंठापुरमुलु के निर्माताओं ने फिल्म को हिंदी में डब करने का फैसला किया है.

पुष्पा के बाद अल्लू अर्जुन की 'अला वैकुंठापुरमुलु' को हिंदी में किया जाएगा डब, 26 जनवरी को होगी रिलीज 
नई दिल्ली:

साऊथ के फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन हाल के दिनों में सबसे चर्चित अभिनेताओं में से एक हैं, खासकर 'पुष्पा: द राइज' के बाद से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है. 'पुष्पा: द राइज' को दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है और यह एक हिट फिल्म बन गई है. पुष्पा की सफलता को देखते हुए अब अला वैकुंठापुरमुलु के निर्माताओं ने फिल्म को हिंदी में डब करने का फैसला किया है, जो 26 जनवरी को रिलीज होगी. पुष्पा को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई हैं.

बता दें कि त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन की ला वैकुंठापुरमुलु ने 2020 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी. अला वैकुंठापुरमुलु का कुल कलेक्शन लगभग 160 करोड़ रुपये है. यह  2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. यह फिल्म वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है.   

खास बात यह है कि अला वैकुंठापुरमुलु एक कमर्शियल एंटरटेनमेंट फिल्म है, जिसमें अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े और समुथिरकानी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित, फिल्म में तब्बू, जयराम, सुशांत, निवेथा पेथुराज, नवदीप और राहुल रामकृष्ण भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: