विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2023

कॉमेडी के बाद अब कपिल शर्मा का नजर आया रोमांटिक अंदाज, 'अलोन' सॉन्ग से किया सिंगिंग डेब्यू

Kapil Sharma Singing Debut: कपिल शर्मा अभी तक अपने फैन्स को हंसाते-गुदगुदाते नजर आए थे. लेकिन अब वह अपने रोमांटिक सॉन्ग अलोन के साथ उन्हें इमोशनल करने भी आ गए हैं. इस गाने में गुरु रंधावा भी हैं.

कॉमेडी के बाद अब कपिल शर्मा का नजर आया रोमांटिक अंदाज, 'अलोन' सॉन्ग से किया सिंगिंग डेब्यू
कपिल शर्मा ने किया सिंगिंग डेब्यू
नई दिल्ली:

भूषण कुमार ने कपिल शर्मा का डेब्यू सिंगल अलोन रिलीज कर दिया है. इस गाने के लिए कपिल ने टी-सीरीज के साथ सहयोग किया हैं. अलोन अपनी रिलीज से पहले से ही इंटरनेट पर छाया हुआ था और अब जब ये हार्ट ब्रेक सॉन्ग सामने आ चुका है. साथ ही इस गाने में उन्होंने पहली बार पॉप स्टार गुरु रंधावा के साथ काम किया है. अलोन' टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत इमोशनल हर्टब्रेकिंग सॉन्ग है, जो कपिल शर्मा और योगिता बिहानी के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री को दर्शाता है. इस गाने में गुरु रंधावा भी नजर आ रहे हैं.

गुरु और कपिल के गाए गए इस गाने को गुरु रंधावा ने कम्पोज किया और लिखा है, जबकि संजय ने इस गाने का म्यूजिक प्रोड्यूस किया है. इस गाने को मनाली में शूट किया गया है जिसे गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है. भूषण कुमार का मानना है, 'हम इस गाने के लिए कपिल शर्मा का साथ पाकर हम बेहद खुश हैं, जिनकी गायन प्रतिभा से पूरी  दुनिया वाकिफ है. कपिल के साथ इस गाने में गुरु रंधावा से बेहतर गायक कोई और हो ही नहीं सकता है, क्योंकि ऑन कैमरा और ऑफ कैमरा दोनों के बीच एक अद्भुत बॉन्डिंग है, और दोनों ने योगिता बिहानी के साथ मिलकर शानदार काम किया है.'

गाने के बारे में गुरु रंधावा कहते हैं, 'मैं कपिल पाजी को कुछ समय से जानता हूं और मैं उनकी अद्भुत आवाज का हमेशा से प्रसंशक रहा हूं, जो मुझे उनके साथ उनके डेब्यू सिंगल पर काम करने में खुशी देता है. मुझे बेहद खुशी है कि जब इस गाने के बारे में हमने उन्हें सजेस्ट किया तो वे तुरंत तैयार हो गए. मुझे लगता है कि श्रोता मुझसे सहमत होंगे जब मैं यह कहूंगा कि उन्होंने इस गाने में जबरदस्त काम किया है.'

कॉमेडियन, अभिनेता, और अब गायक, कपिल शर्मा कहते हैं, 'जहां तक मुझे याद है मुझे संगीत के प्रति एक अलग ही जूनून है. लंबे समय से भूषण कुमार सर, मेरे सबसे प्यारे दोस्त और भाई गुरु पाजी के साथ काम करने का सपना आखिरकार अब जा के साकार हुआ है. मुझे लगता है कि इस गाने का पूरा श्रेय गुरु को जाता है क्योंकि उन्होंने इसे गाया है, इसके बोल लिखे हैं और साथ ही इस गीत की रचना भी की है. मेरे पहले म्यूजिक वीडियो के लिए योगिता और गुरु दोनों के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा, मैं ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस गाने पर बहुत ही बेहतरीन टीम के साथ काम किया है.'

इस म्यूजिक वीडियो में कपिल शर्मा और गुरु रंधावा के साथ नजर आईं योगिता बिहानी कहती हैं, 'जब मुझे पता चला कि मैं गुरु रंधावा और कपिल शर्मा के साथ इस अद्भुत गीत का हिस्सा बनने जा रही हूं तो मैं बहुत खुश हो गई थी. उनके साथ स्क्रीन साझा करना मेरे लिए बहुत ही ख़ुशी की बात थी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com