आदित्य चोपड़ा 26 साल बाद 'डीडीएलजे' को फिर से करेंगे डायरेक्ट, फिल्म से कर रहे हैं अपना ब्रॉडवे डेब्यू

'इंडियन फिल्में और वेस्टर्न म्यूजिकल थिएटर लंबे समय से बिछड़े हुए दो प्रेमी हैं': कह रहे हैं सबसे बड़े इंडियन फिल्म-मेकर आदित्य चोपड़ा, जो अपनी रिकॉर्डतोड़ वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) के साथ बतौर डायरेक्टर अपना ब्रॉडवे डेब्यू करने जा रहे हैं. 

आदित्य चोपड़ा 26 साल बाद 'डीडीएलजे' को फिर से करेंगे डायरेक्ट, फिल्म से कर रहे हैं अपना ब्रॉडवे डेब्यू

'डीडीएलजे' होगीफिर से डायरेक्ट 

नई दिल्ली:

'इंडियन फिल्में और वेस्टर्न म्यूजिकल थिएटर लंबे समय से बिछड़े हुए दो प्रेमी हैं': कह रहे हैं सबसे बड़े इंडियन फिल्म-मेकर आदित्य चोपड़ा, जो अपनी रिकॉर्डतोड़ वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) के साथ बतौर डायरेक्टर अपना ब्रॉडवे डेब्यू करने जा रहे हैं. यशराज फिल्म्स सबसे बड़ा इंडियन स्टूडियो है और इसके चेयरमैन व मैनेजिंग डाइरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने इंडियन सिनेमा के इतिहास की कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का डाइरेक्शन और निर्माण किया है. डाइरेक्शन में उनका डेब्यू कराने वाली 1995 में रिलीज हुई ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' अभी भी थिएटरों में चल रही है. डीडीएलजे के नाम से लोकप्रिय यह फिल्म इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गिनी जाती है तथा देश की समृद्ध और विविधतापूर्ण मूवी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी आईपी है.

आदित्य चोपड़ा 26 साल बाद डीडीएलजे को फिर से डाइरेक्ट करने जा रहे हैं और ब्रॉडवे पर बतौर डाइरेक्टर यह उनकी शुरुआत होगी. उनका दृढ़ मत है कि ब्रॉडवे और इंडियन फिल्में लंबे समय से बिछड़े हुए दो प्रेमी हैं. इसकी वजह वह दोनों की आंतरिक समानताओं को मानते हैं, क्योंकि ये दोनों दिल को छू लेने वाली कहानियों और मानवीय भावनाओं का म्यूजिक और डांस के माध्यम से जश्न मनाते हैं. आदित्य पिछले तीन वर्षों से इस आत्मीय प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने ब्रॉडवे और भारत की कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं को शामिल करते हुए एक शानदार और बड़ी विविधतापूर्ण टीम तैयार की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कम फॉल इन लव: द डीडीएलजे म्यूजिकल का निर्माण यशराज फिल्म्स कर रहा है. चोपड़ा की ओरिजिनल कहानी पर आधारित इस म्यूजिकल में लॉरेंस ओलिवर एवार्ड-विनर नेल बेंजामिन (लीगली ब्लॉन्ड, मीन गर्ल्स) की बुक और गीत होंगे तथा टॉप इंडियन सॉन्गराइटर विशाल ददलानी एवं शेखर रावजियानी बतौर कंपोजर काम करेंगे. टोनी एवं एमी विनर रॉब ऐशफोर्ड (फ्रोज़न, थॉरोली मॉडर्न मिली, द ब्वॉयज फ्रॉम सिरैक्यूज) एसोशिएट कोरियोग्राफर श्रुति मर्चेंट के साथ इस प्रोडक्शन की कोरियोग्राफी करेंगे. डिजाइन टीम एमी और टोनी एवार्ड-विनर डेरेक मैकलेन (मूलां रूज!, हेयरस्प्रे लाइव!, 33 वैरिएशंस) द्वारा की गई सेट डिजाइन भी शामिल करेगी तथा म्यूजिक की देखरेख टोनी, ग्रैमी व एमी एवार्ड-विनर बिल शेरमैन (इन द हाइट्स, सीसेम स्ट्रीट, हैमिल्टन) करेंगे. एडम ज़ोटोविच इस प्रोजेक्ट के इग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. कम फॉल इन लव: द डीडीएलजे म्यूजिकल 2022-2023 के ब्रॉडवे सीजन में स्टेज पर पेश होने के लिए तैयार है, जिसका वर्ल्ड प्रीमियर सैन डिएगो स्थित ओल्ड ग्लोब थिएटर में सितंबर 2022 के दौरान होगा. स्टीवर्ट/व्हिटली कास्टिंग के डंकन स्टीवर्ट तथा यशराज फिल्म्स की कास्टिंग हेड शानू शर्मा की अगुवाई में एक ग्लोबल कास्टिंग खोज जल्द ही शुरू होने जा रही है.