नेटफ्लिक्स (Netflix) को अपी वेब सीरीज और फिल्मों के लिए खूब जाना जाता है. अकसर नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज में थ्रिलर और सस्पेंस की भरपूर कहानियां देखने को मिलती हैं और खास बात तो यह है कि नेटफ्लिक्स इस बार भी अपने दर्शकों के लिए ऐसी ही वेबसीरीज लेकर आया है, जिसका नाम है 'शी' (She). 'शी' की कहानी पूरी तरह से महिलाओं पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि एक महिला किस प्रकार दो किरदार बखूबी निभाती है. जहां पुलिस के रूप में वह डरी-डरी नजर आ रही है तो वहीं एजेंट के रूप में वह पूरी तरह से कॉन्फिडेंट दिखाई दे रही है.
नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें 'शी' की मुख्य किरदार निभाने वाली अदिति पोहनकर अपने किरदार में बदलाव करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि जहां पुलिस के रूप में वह पूरी तरह एक कॉप के रंग में रंगी दिखाई दे रही हैं. ड्रेस से लेकर हेयर स्टाइल तक उनका बिल्कुल एक कॉप की तरह है तो वहीं अंडरकवर एजेंट में उनका अंदाज बिल्कुल अलग ही लग रहा है. इस वीडियो को साझा करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने लिखा, "एक भूमि से ज्यादा बेहतर क्या हो सकता है? जाहिर सी बात है दो."
बता दें कि शी को इम्तियाज अली ने बनाया है, जिसमें एक्ट्रेस अदिति पोहनकर और विजय वर्मा ने मुख्य भूमिका अदा की है. इस वेबसीरीज को आरिफ अली ने डायरेक्ट किया है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेबसीरीज को मिले-जुले रिस्पॉन्स मिले हैं. वेबसीरीज में जहां अदिति पोहनकर भूमिका परदेसी के रोल में दिखाई दे रही हैं तो वहीं विजय वर्मा ने इसमें सास्या का किरदार निभाया है. शी का यह पहला ही सीजन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं