मशहूर यूट्यूब आदर्श आनंद कमाल के डांसर हैं. डांस के साथ उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के रहते हैं और वह शानदार गेटअप भी अपनाते हैं. आदर्श आनंद की छोटे बच्चों की टीम भी कमाल की है, जो लड़की बनें या लड़के, वह समां बांध देते हैं. आदर्श का यूट्यूब का एक सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह लड़का और लड़की दोनों बने हैं और कमाल का डांस और एक्सप्रेशन दिए हैं. दिलचस्प यह है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी उन्होंने इतने कमाल का वीडियो बनाया है जिसे चार लाख से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है.
आदर्श आनंद इस वीडियो में 'आके सीधी लगे दिल पे' के नए वर्जन पर डांस कर रहे हैं और इसे उन्होंने किशोर कुमार को डेडिकेट किया है. इस यूट्यूब वीडियो को 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट्स में तो लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग बता रहे हैं कि आप कमाल के हैं और खूब मेहनत करते हैं. वैसे भी इस सॉन्ग में जिस तरह उन्होंने दो किरदारों को निभाया है, वह अपने आप में ही काबिलेतारीफ है.
बता दें कि आदर्श आनंद एक कॉमेडियन, वॉयस-ओवर आर्टिस्ट, सिंगर और एक्टर हैं. कच्चा बादाम पर उनके गाने और एक्ट को काफी पसंद किया गया था. बिहार के एक छोटे से गांव में पैदा हुए आदर्श सेल्फमेड स्टार हैं. उन्होंने 'जी कॉमेडी शो' में भी भाग लिया था. आदर्श फिल्मस्टार्स से लेकर सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाते रहते हैं.
ये VIDEO भी देखें : .......
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं