विज्ञापन

नेशनल अवार्ड जीत चुकी इस सिगंर- एक्ट्रेस ने प्यार के लिए छोड़ा करियर, पति ने किया परेशान तो की ऐसी वापसी, देखती रह गई दुनिया

टीवी सीरियल 'महाभारत' तो आपने देखा ही होगा.यह एक मल्टीस्टारर शो था, जिसमें कई एक्टर्स और एक्ट्रेस ने अलग-अलग किरदार प्ले किए थे. महाभारत के ज्यादातर किरदार पॉपुलर हैं, जिसमें एक सबसे ज्यादा द्रौपदी का रोल अहम है.

नेशनल अवार्ड  जीत चुकी इस सिगंर- एक्ट्रेस ने प्यार के लिए छोड़ा करियर, पति ने किया परेशान तो की ऐसी वापसी, देखती रह गई दुनिया
37 साल में इतना बदल गया महाभारत की द्रौपदी का लुक
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'महाभारत' तो आपने देखा ही होगा. अगर हां तो इसके हर किरदार आपकी आंखों में जरूर बसे होंगे. यह एक मल्टीस्टारर शो था, जिसमें कई एक्टर्स और एक्ट्रेस ने अलग-अलग किरदार प्ले किए थे. महाभारत के ज्यादातर किरदार पॉपुलर हैं, जिसमें एक सबसे ज्यादा द्रौपदी का रोल अहम है. पूरी महाभारत द्रौपदी के रोल पर ही टिकी हुई है. इस किरदार को एक शानदार एक्ट्रेस ने निभाया था और इस रोल से यह एक्ट्रेस घर-घर पॉपुलर हो गईं, लेकिन शादी के बाद इस एक्ट्रेस की जिंदगी और करियर दोनों ही बर्बाद हो गए. बीआर चोपड़ा की महाभारत में द्रौपदी का किरदार करने वाली यह एक्ट्रेस कौन हैं और आज कहां हैं आइए जानते हैं.

कौन हैं ये द्रौपदी एक्ट्रेस?
महाभारत में द्रौपदी का किरदार एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने निभाया था. इस रोल की बदौलत रूपा को अभिनय की दुनिया में पहचान मिली थी. रील लाइफ में हिट लेकिन रियल लाइफ में रूपा गांगुली को बहुत सफर करना पड़ा. रूपा ने अपने पति के लिए करियर को दाव पर लगा दिया था और उनके साथ कोलकाता चली गईं. शादी के बाद रूपा एक हाउसवाइफ बनकर रह गई थीं और उनको रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी पैसे नहीं मिलते थे. रूपा पति संग रोज-रोज के झगड़ों से तंग आ गई थीं और इस वजह से उन्होंने तीन बार खुदकुशी की कोशिश की थी. रूपा ने खुदकुशी की बात सच का सामना प्रोग्राम में बताई थी.
 

अब कहां हैं द्रौपदी फेम एक्ट्रेस ?
पति ध्रुव मुखर्जी से तंग आकर रूपा ने तलाक ले लिया. रूपा को इस शादी से एक बेटा आकाश मुखर्जी हुआ. रूपा गांगुली आज 58 साल की हो रही हैं. कभी वह एक एक्ट्रेस और सिंगर हुआ करती थीं, लेकिन शादी के बाद उनका सारा टैलेंट खराब गया. बता दें, रूपा को उनकी गायकी के लिए प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. रूपा कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्मों में बर्फी, माया बाजार, बंगाली फिलम ना हान्यते, हाफ सीरियस और नमते-नमते में काम कर चुकी हैं. रूपा आज पूरी तरह से भारतीय राजनीति में एक्टिव हैं और भारतीय जनता पार्टी की मेंबर हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: