विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2021

अभिनेत्री सरन्या शसी का निधन, 10 सालों से कैंसर से लड़ रही थी जंग

बीते सोमवार को मलयालम इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेत्री सरन्या शसी  (Saranya Sasi) का आकस्मिक निधन हो गया है. सरन्या पिछले 10 सालों से कैंसर से पीड़ित थी.

अभिनेत्री सरन्या शसी का निधन, 10 सालों से कैंसर से लड़ रही थी जंग
अभिनेत्री सरन्या शसी  (Saranya Sasi) का निधन
नई दिल्ली:

बीते सोमवार को मलयालम इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेत्री सरन्या शसी (Saranya Sasi) का आकस्मिक निधन हो गया है. सरन्या शसी (Saranya Sasi)  मजह 35 वर्ष की थी और इस कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. सरन्या ने केरल के त्रिवेंद्रम के एक निजी अस्पताल भर्ती थी, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. सरन्या ससी (Saranya Sasi) पिछले 10 सालों से ब्रेन ट्यूमर बीमारी से जूझ रही थीं, उनकी करीब 11 बड़ी सर्जरी भी हो चुकी थी. वहीं इसी बिच उन्हें कोरोना भी हो गया था, जिससे उनकी हालत और गंभीर हो गई थी.

सूत्रों के मुताबिक सरन्या शसी (Saranya Sasi) को ब्रेन ट्यूमर के बारे में 2012 में पता चला था. सरन्या को कोरोना भी हो गया था और अस्पताल में लंबे इलाज के बाद वो कोरोना वायरस से ठीक भी हो गई थी लेकिन इसके बाद होने वाली समस्याओं के चलते उनका निधन हो गया. सरन्या मलयालम इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री थी. उनकी इस आकस्मिक मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमें में है.

बता दें, सरन्या शसी मलयालम टीवी की मशहूर अभिनेत्री थी. उन्होंने 'मंथराकोडी', 'सीता' और 'हरिचंदनम' जैसे टीवी शो में काम किया है. साथ ही उन्हें 'छोटा मुंबई', 'बॉम्बे', 'चाको रंदमन' और 'थलप्पावु' जैसी फिल्मों में देखा जा चूका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
65 साल पुरानी किशोर कुमार की इस फिल्म से चुराया गया था 'राजा बाबू' का ये सीन, गोविंदा ने आंटी नंबर वन बनकर किया था हुबहू कॉपी
अभिनेत्री सरन्या शसी का निधन, 10 सालों से कैंसर से लड़ रही थी जंग
नरगिस को याद कर बीच इंटरव्यू में रो पड़े थे सुनील दत्त, बोले-मैं सोचता था किसी करीबी के जाने के बाद...
Next Article
नरगिस को याद कर बीच इंटरव्यू में रो पड़े थे सुनील दत्त, बोले-मैं सोचता था किसी करीबी के जाने के बाद...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com