नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. कहीं-कहीं ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे, तो कहीं इसने हिंसक रूप ले लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इन प्रदर्शनों को दुखद एवं निराशाजनक बताया और शांति की अपील की. जामिया के छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई और नागरिकता कानून के खिलाफ गुस्से का असर उत्तर प्रदेश से लेकर केरल और महाराष्ट्र से लेकर पश्चिम बंगाल तक में देखा गया. बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी इस मसले पर अपनी राय बहुत ही बेबाकी के साथ रख रहे हैं. हाल ही में इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि हमें अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना बंद कर देना चाहिए.
अर्जुन कपूर की फिल्म ने ग्यारहवें दिन की शानदार कमाई, किया इतना कलेक्शन
If this is what's gonna happen everytime a citizen expresses their view, forget #CAB, we should pass a bill and not call our country a democracy anymore! Beating up innocent human beings for speaking their mind? BARBARIC.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 17, 2019
देश के मौजूदा हालातों पर आया परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. साथ ही लोग इसपर जमकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "अगर नागरिकों द्वारा अपने विचार व्यक्त करने से हर बार यही होता रहे तो कैब (Citizenship Amendment Bill) को भूल जाइये. हमें एक बिल पास करना चाहिए और अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना छोड़ देना चाहिए. अपने मन की बात कहने के लिए निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है? बर्बर है." बता दें जामिया को लेकर पुलिस द्वारा दिखाई गई बर्बरता पर न केवल छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया बल्कि कई कलाकारों ने भी इस पर ट्वीट कर विरोध जताया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोलीं- Tweet बाद में कर लेना, पहले...
वहीं, बता दें कि रविवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. हालांकि, पुलिस ने छात्रों पर गोलियां चलाने की बात से साफ इनकार किया है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें विश्वविद्यालय के बाथरूम में घायल छात्र, और लहुलुहान हालत में छात्र दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, वहीं दिल्ली पुलिस ने झड़पों के दौरान किसी के हताहत होने की खबरों से इनकार किया है. हालांकि, पुलिस के इस व्यवहार को लेकर देशभर में उनका विरोध हो रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं