एक्टर तेजस डी पर्वतकर (Tejas D Parvatkar) का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी प्रस्थानम एक्टर सत्यजीत दुबे (Satyajeet Dubey) ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने तेजस डी पर्वतकर की एक तस्वीर को शेयर कर लिखा: "आज एक और सह-कलाकार और दोस्त तेजस डी पार्वतकर को खो दिया. एक शानदार इंसान, जो हमेशा साहित्य और थियेटर के प्रति अपने प्रेम के बारे में बातें करता था. वह मराठी एक्टर और लेखर पीएल देशपांडे का बहुत बड़ा फैन था. उसने उनसे मुंबई डायरीज के सेट पर मुलाकात भी की थी. तुम हमेशा याद आओगे भाई. आपकी आत्म को शांति मिले."
तेजस डी पर्वतकर (Tejas D Parvatkar) भी निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) की वेब सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 का हिस्सा थे. यह सीरीज साल 2008 में हुए मुंबई हमले पर आधारित है. वेब सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई भी अहम भूमिकाओं में हैं. जल्द ही यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
तेजस डी पर्वतकर (Tejas D Parvatkar) को साल 2012 में आई फिल्म मुंबई च राजा में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. इसे मनजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. साल 2004 में आई फिल्म हवा आने दे में भी उन्होंने काम किया था. इसके अलावा वो साल 2014 में आई फिल्म सनराइज में भी दिखे थे. ये दोनों फिल्में पार्थो सेन गुप्ता ने डायरेक्ट किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं