विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2016

एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ डेटिंग की खबरों पर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ डेटिंग की खबरों पर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने तोड़ी चुप्पी
सुशांत राजपूत ने कृति के साथ डेटिंग की खबरों का खंडन किया
मुंबई: आगामी फिल्म 'राबता' की सह-कलाकार कृति सेनन के साथ प्रेम प्रसंग की खबरों का अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने खंडन किया है। इस फिल्म में साथ काम करने के दौरान ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि कृति और सुशांत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

सुशांत ने कहा, 'मैंने कृति के साथ अपने प्रेम प्रसंग की कहानियां सुनीं। 'राबता' की शूटिंग शुरू होने के बाद इन खबरों ने जोर पकड़ लिया। यह कहानियां मनोरंजक हैं, लेकिन काल्पनिक हैं। मैंने कुछ दिनों पढ़ा कि कृति बैंकॉक में छुट्टियां मना रही थीं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था।'

अभिनेता ने कहा, 'मैं जानता हूं कि इस प्रकार की कहानियां काफी आकर्षक होती हैं, लेकिन इस मामले में यह सच में झूठ हैं। मैं अभी किसी के साथ प्रेम संबंध में नहीं हूं।' सुशांत ने इन खबरों पर अब तक चुप्पी इसलिए साध रखी थी, क्योंकि उन्हें लगा था कि यह समय गुजर जाएगा और खबरें भी समाप्त हो जाएंगी। हालांकि, ऐसा न होते देख आखिरकार अभिनेता को इस प्रकार की खबरों को फैलने से रोकने के लिए आगे आना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kriti Sanon, कृति सेनन, राबता, सुशांत सिंह राजपूत, Sushant Singh Rajput
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com