विज्ञापन

राजेश खन्ना के साथ 12 फिल्में करने वाले इस एक्टर को बॉलीवुड में नही मिली शोहरत, लेकिन कहलाते हैं भोजपुरी के पहले सुपरस्टार

सुजीत कुमार ने देव आनन्द से लेकर राजेश खन्ना और धर्मेंद्र तक, कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया. भोजपुरी इंडस्ट्री में भी उनका सिक्का जमकर चला.

राजेश खन्ना के साथ 12 फिल्में करने वाले इस एक्टर को बॉलीवुड में नही मिली शोहरत, लेकिन कहलाते हैं भोजपुरी के पहले सुपरस्टार
भोजपुरी का पहला सुपरस्टार बन गया ये एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसे कई लोग आए हैं जो अपनी मेहनत के दम पर खूब चमके हैं. साठ के दौर में एक ऐसा ही एक्टर आया जो फिल्मों में सेकेंड लीड रोल में चल निकला. राजेश खन्ना हो या देव आनन्द, हर हीरो के साथ इसने फिल्म की. इतना ही नहीं इस एक्टर ने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी जमकर नाम कमाया. ये एकमात्र ऐसा डायरेक्टर रहा जिसने भोजपुरी फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा को साथ काम करने पर राजी किया. जी हां, बात हो रही है साठ के दशक के सुंदर, हैंडसम एक्टर सुजीत की.

राजेश खन्ना के साथ की 12 फिल्में

सुजीत कुमार का जन्म बनारस में हुआ और उनका असली नाम शमशेर बहादुर था. वो जमींदार फैमिली के थे और घर में खूब पैसा भी था. सुजीत कुमार ने बनारस यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की और कुछ समय प्रैक्टिस भी की. लेकिन उनका मन तो एक्टिंग में लगता था. इसलिए सब कुछ छोड़छाड़ कर वो मुंबई में आ गए.

मुंबई में फिल्म के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा. आखिरकार 1954 में देव आनंद की फिल्म टैक्सी ड्राइवर में उन्हें छोटा सा रोल मिला. इसके बाद वो साइड रोल करने लगे. धीरे धीरे उनकी पर्सनैलिटी को देखकर उन्हें सैकेंड लीड रोल भी मिले. सुजीत ने विलेन, कॉमेडियन के रोल भी किए. लाल बंगला, धर्मेंद्र के साथ सुपरहिट फिल्म आंखें, राजेश खन्ना के साथ आराधना और इत्तेफाक में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. सुजीत ने राजेश खन्ना के साथ 12 फिल्में कीं.

जितेंद्र और राकेश रोशन संग थी यारी

बॉलीवुड में ढेर सारी फिल्में करने के बाद भी उनका हीरो बनने का सपना पूरा नहीं हुआ तो उन्होंने स्विच करने का फैसला किया. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों की तरफ रुख किया. कमाल देखिए कि यहां उन्हें हीरो के रूप में खूब सफलता मिली और उन्हें भोजपुरी सिनेमा का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता है. एक्टिंग के बाद सुजीत ने फिल्म बनाने की सोची और यहां भी बड़ा काम कर डाला. 1984 में सुजीत ने अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर फिल्म पान खाए सैंया हमार बनाई. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ साथ सुजीत ने कुछ हिंदी फिल्में भी बनाईं जिनमें खेल, दरार और चैंपियन जैसी फिल्में शामिल हैं. सुजीत की बॉलीवुड में जितेंद्र और राकेश रोशन के साथ गहरी दोस्ती थी. कहा जाता है कि तीनों जिगरी यार थे और काफी वक्त साथ बिताते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com