
ब्लॉकबस्टर फिल्म कहो ना प्यार है का सॉन्ग 'एक पल का जीना' से रातों रात स्टार बने गायक लकी अली की आवाज का हर कोई कायल है. इस फिल्म के बाद सिंगर के पास गानों की झड़ी लग गई थी. एक दौर में उन्हें सोनू निगम जैसे स्टार सिंगर से भी ज्यादा पूछा जाने लगा था. लकी अली एक्टर महमूद के बेटे हैं और वह सिंगर नहीं बनना चाहते थे. दरअसल, वह एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत से वह सिंगर बन गए. उनका सिंगिंग करियर 2000 से 2003 तक हिट रहा. फिर साल 2004 में उनकी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार से ऐसी अनबन हुई, जिससे उनके करियर में भूचाल आ गया.
2004 में आया भूचाल
टी-सीरीज ने लकी अली के अड़ियल रवैये की वजह से उनकी सोलो एल्बम 'कभी ऐसा लगता है' को बंद कर दिया, क्योंकि उन्होंने गीतकार समीर को ही क्रेडिट देने पर आपत्ति जताई थी, जबकि इसमें कई लोगों का योगदान था. ऐसे में लकी अली ने इस एल्बम के लिए सभी को क्रेडिट देने का आग्रह किया, लेकिन टी-सीरीज के मालिक ने इसे मानने से इनकार कर दिया. मगर इस लड़ाई में सिंगर ने भी कभी भी भूषण कुमार का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया. इसके कुछ समय बाद सिंगर के स्टार पिता महमूद का भी निधन हो गया, जिसके बाद वह अकेले पड़ गए. पिता के निधन के दौरान सिंगर पेनसिल्वेनिया (अमेरिका) में थे. वहां, लकी का इलाज चल रहा था. पिता के निधन के बाद सिंगर ने मुंबई छोड़ा और बॉलीवुड से गायब ही हो गए.
एक्टिंग का शौक किया पूरा
लकी अली ने अपने एक्टिंग का शौक फिल्म सुर और कांटे में पूरा किया, लेकिन साल 2004 के बाद वह कम दिखने लगे और धीरे-धीरे बॉलीवुड से उनका नाम गायब हो गया. आज कल वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपने गोवा वाले बैंड के साथ गाने तैयार कर उन्हें शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा वह अपने सिंगिंग के वर्ल्ड टूर भी करते रहते हैं. लकी अली को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं. सिंगर 66 साल के हैं और आज भी उनकी आवाज से वो मिठास खत्म नहीं हुई है, जो पहले से फील करते आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं