विज्ञापन
This Article is From May 11, 2019

कई बड़े कलाकारों को एक्टिंग सिखाने वाले रोशन तनेजा का हुआ निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

रोशन तनेजा (Roshan Taneja) ने हिंदी फिल्म जगत के शबाना आजमी (Shabana Azmi), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), जया बच्चन (Jaya Bhaduri Bachchan), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकारों को अभिनय का ककहरा सिखाया था.

कई बड़े कलाकारों को एक्टिंग सिखाने वाले रोशन तनेजा का हुआ निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड
एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा (Roshan Taneja) का 84 साल की उम्र में निधन
नई दिल्ली:

कई नामी फिल्म कलाकारों को अभिनय का गुर सिखाने वाले एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा (Roshan Taneja) का निधन हो गया है. यह जानकारी उनके परिवार के सदस्य ने दी. 87 वर्षीय रोशन  (Roshan Taneja) ने हिंदी फिल्म जगत के शबाना आजमी (Shabana Azmi), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), जया बच्चन (Jaya Bhaduri Bachchan), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) जैसे दिग्गज कलाकारों को अभिनय का ककहरा सिखाया था. रोशन (Roshan Taneja) के बेटे रोहति तनेजा (Rohit Taneja) ने शनिवार सुबह बताया कि मेरे पिता का शुक्रवार रात 9.30 बजे नींद में ही निधन हो गया. वह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. 

IPL 2019: DC को हराकर 8वीं बार फाइनल में पहुंची धोनी की CSK, तो बॉलीवुड एक्टर ने डाला यह ट्वीट...

शबाना ने शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया, "बीती रात को रोशन तनेजा (Roshan Taneja) के निधन की बुरी खबर मिली. वह एफटीआईआई में मेरे गुरु और इकलौते ऐसे इंसान थे, जिनके मैं पैर छूती थी. 

नोरा फतेही ने यूं झूमकर किया डांस, वायरल हो गया दिलबर गर्ल का video

अभिनेता राकेश बेदी ने लिखा कि मेरे लिए बेहद दुखद दिन. मेरे गुरु रोशन तनेजा का कल देहांत हो गया. मेरे करियर को बनाने के लिए उनका एहसानमंद हूं. 

रोशन (Roshan Taneja) के परिवार में पत्नी मीथिका और दो बेटे रोहित और राहुल हैं. सांताक्रूज वेस्ट के विद्युत शवदाहगृह में शाम को 4.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. वह कलाकारों को 1960 के दशक से अभिनय के गुर सिखाते चले आ रहे थे.उनकी शुरुआत एफटीआईआई, पुणे से हुई थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई में रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग की नींव रखी थी.   

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com