विज्ञापन
This Article is From May 10, 2020

अभिषेक बच्चन ने शेयर किया 39 साल पुराना Video, अमिताभ बच्चन ने लोगों से यूं करवाया था परिचय

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का 39 साल पुराना वीडियो शेयर किया है.

अभिषेक बच्चन ने शेयर किया 39 साल पुराना Video, अमिताभ बच्चन ने लोगों से यूं करवाया था परिचय
नई दिल्ली:

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) यूं तो सोशल मीडिया पर खास एक्टिव नहीं रहते है, लेकिन कभी-कभी वो फैन्स के लिए ऐसी दुर्लभ तस्वीरें या वीडियो लेकर आते हैं, जो सुर्खियां बन जाती हैं. अभिषेक बच्चन ने शुक्रवार को करीब 39 साल पुराना एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में जूनियर बच्चन अपने पिता और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बिग बी (Big B) एक शो में अपने दोनों बच्चों का परिचय कराते दिख रहे हैं.

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और साथ ही लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने स्टेज शो के बारे में विस्तार से फैन्स को बताया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लोगों से अपने बच्चों का परिचय कराते हुए कह रहे हैं: "मेरे दो बच्चे भी यहां आए हुए हैं, मैं आप सबको उनसे मिलवाना चाहता हूं. इनका नाम अभिषेक हैं, सबको हैलो कहो. ये मेरी बेटी हैं, इनका नाम श्वेता है."  इस वीडियो पर फैन्स के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक करीब 1 लाख 90 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'बॉब विश्वास' (Bob Biswas) में धमाल नजर आएंगे. वहीं, अमिताभ बच्चन जल्द ही बॉलीवुड में चार फिल्मों के जरिए धमाल मचाने वाले हैं. इन फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो-सिताबो' शामिल है. कुछ दिनों पहले ही बिग बी की अपकमिंग फिल्म झुंड का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें वह कोच के रूप में नजर आ रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: