विज्ञापन

अभिषेक बच्चन ने अपने हिट गाने 'दस बहाने' पर बजाया ड्रम, पापा का ये टैलेंट देख हैरान रह गई आराध्या

यह क्लिप उसी मुंबई वाली शादी का है जिसमें तीनों हाल ही में शामिल हुए थे और जिसमें इंडियन आइडल फेम राहुल वैद्य ने एक शानदार परफॉर्मेंस दी थी. वीडियो में सिंगर को 'दस बहाने' गाना गाते हुए देखा जा सकता है, जिस पर अभिषेक बच्चन ड्रम बजाते हैं.

अभिषेक बच्चन ने अपने हिट गाने 'दस बहाने' पर बजाया ड्रम, पापा का ये टैलेंट देख हैरान रह गई आराध्या
अभिषेक का टैलेंट देख ऐश्वर्या हैरान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को अक्सर पब्लिक इवेंट्स में एक साथ नहीं देखा जाता लेकिन जब भी वो साथ आते हैं तो पार्टी का धमाल दोगुना हो जाता है. उनकी एक साथ मौजूदगी वाले ये मोमेंट्स हमेशा खास होते हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए भी रहते हैं. अभी हाल ही में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें उन्हें मुंबई की एक शादी में उनके गाने 'कजरा रे' पर डांस करते देखा गया था. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें अभिषेक बच्चन अपने हिट गाने 'दस बहाने' पर ड्रम बजाते हुए देखे जा सकते हैं, जबकि ऐश्वर्या राय और आराध्या उन्हें देख हैरान हैं.

यह क्लिप उसी मुंबई वाली शादी का है जिसमें तीनों हाल ही में शामिल हुए थे और जिसमें इंडियन आइडल फेम राहुल वैद्य ने एक शानदार परफॉर्मेंस दी थी. वीडियो में सिंगर को 'दस बहाने' गाना गाते हुए देखा जा सकता है, जिस पर अभिषेक बच्चन ड्रम बजाते हैं. एक्टर की परफॉर्मेंस को देख पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या भी हैरान रह गईं. वे दोनों अभिषेक को चीयर करती नजर आईं. 

काम के मोर्चे पर बात करें तो ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणिरत्नम की 2023 की फिल्म पोन्नियिन सेलवन: II में देखा गया था. दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन को आखिरी बार रेमो डिसूजा की बी हैप्पी में देखा गया था. अभिषेक के कुछ प्रोजेक्ट्स अभी पाइपलाइन में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com