Aavesham OTT Release Date: पुष्पा और विक्रम जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके एक्टर फहाद फाजिल एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं. उनकी फिल्म आवेशम ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. फहाद फाजिल की इस कम बजट की फिल्म ने शानदार कमाई की है. आवेशम की कमाई ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस फिल्म का ओटीटी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिनका अब यह इंतजार खत्म हो चुका है.
आवेशम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. आवेशम में रंगा का रोल निभा रहे फहाद फाजिल के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है और इसी के चलते फिल्म अब भी थिएटर्स में ऑडियंस को अपनी ओर खींच रही है. आवेशम को प्राइम वीडियो पर 9 मई को स्ट्रीम किया जाएगा और थिएटर में फिल्म न देखने वाले लोग इसे अब ओटीटी पर देख सकेंगे. ओटीटी रिलीज की जानकारी अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है.
आवेशम कॉलेज लाइफ और गुंडागर्दी के खिलाफ एक्शन हीरो की बुलंद आवाज की कहानी है. फिल्म में ढेर सारा एक्शन है और फहाद फाजिल आपको इसमें काफी शानदार दिखेंगे. बता दें कि फिल्म आवेशम को जीतू माधवन ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है. फिल्म में फहाद फाजिल के लीड रोल के अलावा रोशन शाहनवाज, मिथुन जयशंकर, साजिन गोपू और मंसूर अली खान ने भी अहम रोल निभाए हैं. फिल्म को फहाद फाजिल एंड फ्रेंड्स और अनवर रशीद एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं