
लाल सिंह चड्ढा फिल्म पिछले कई महीनों से लाइमलाइट में बनी हुई है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. वहीं रिलीज से एक दिन पहले यानि बुधवार को इसकी स्क्रीनिंग रखी गई. इस दौरान आमिर खान अपनी को स्टार करीना कपूर खान, सैफ अली खान साथ नजर आए. वहीं इस खास इवेंट में आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव अपने बेटे के साथ नजर आईं. फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान बॉलीवुड सितारे ही नहीं बल्कि साउथ स्टार नागा चैतन्य नजर आए. वहीं इस खास मौके पर अतुल कुलकर्णी डायरेक्टर अद्धैत चंदन भी नजर आए.
इस खूबसूरत शाम को और भी खूबसूरत बनाने के लिए बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर भी नजर आए. देखें स्क्रीनिंग की तस्वीरें और वीडियो.
'लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)' 1994 में आई टॉम हैंक्स की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' ऑफिशल रीमेक है. 'लाल सिंह चड्ढा' का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं