आपने दूल्हों को महंगी शेरवानियों में देखा होगा. कभी किसी ने राजसी लुक तो अपनाया तो कोई अपने ट्रेडिशनल स्टाइल को अपना लुक अपना डी डे लुक फाइनल करते हैं लेकिन आमिर खान के दामाद ने अपनी शादी पर कुछ ऐसा लुक लिया जिसके बारे में बोलते तो सब हैं लेकिन ऐसा करता कोई नहीं. हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि आमिर की बिटिया के दूल्हे राजा नुपुर शिखरे अपनी शादी के मौके पर हाफ पैंट और सैंडो पहने दिखे. शादी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है इसमें आप देखेंगे कि पहले आमिर आमिर नुपुर को गले लगाते हैं और उसके बाद दूसरी बारातियों का गले लगाकर स्वागत करते हैं.
इस मौके पर आमिर खान ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया. उन्होंने धोती-कुर्ता और सिर पर पगड़ी पहने दिखे. वहीं नुपुर तो फुल कैजुअल लुक में नजर आए. इस वीडियो पर फैन्स के बहुत अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, ये तो सीधे जिम से शादी करने पहुंच गया ? एक ने लिखा, अरे यार ये दूल्हे ने क्या पहन लिया ? एक ने कमेंट किया, दूल्हा ड्रेसिंग तो अच्छी कर लेता...एक ही तो दिन होता है जो यादगार होता है...सारी जिंदगी तो कैजुअल कपड़े ही पहनने हैं.
कौन है नुपुर शिखरे ?
बता दें कि नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं. उन्होंने बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन को भी ट्रेनिंग दी है और वो आमिर खान को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं. इसके अलावा नुपुर डांस में भी माहिर हैं और स्टेट लेवल पर टेनिस प्लेयर भी रह चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं