
आमिर खान एक बार फिर अपनी लव लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट इन दिनों गौरी स्प्रैट नाम की हसीना के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते बताए जा रहे हैं. गौरी स्प्रैट के बारे में खुद आमिर खान बात भी कर चुके हैं. साथ ही ये गुजारिश भी कर चुके हैं कि उनकी और गौरी स्प्रैट की प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए. हालांकि इस अपील के बावजूद मीडिया उनकी झलक चुरा ही लेती है. एक बार फिर वो अपनी गर्ल फ्रैंड के साथ पैपराजी के कैमरे में कैद हुए हैं.
नई गर्ल फ्रैंड के साथ आमिर खान
फिल्मी ज्ञान नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आमिर खान किसी बिल्डिंग के गेट पर खड़े नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर ये अंदाजा लगाना भी आसान है कि वो किसी का इंतजार कर रहे हैं. कुर्ता और ट्राउजर में आमिर खान स्टाइलिश लग रहे हैं. वो मीडिया को विश करते हुए भी दिख रहे हैं. उनके बाहर आने के कुछ सेकंड बाद व्हाइट ड्रेस और लाइट कलर के ट्राउजर में एक युवती दिखती है. जिसे गाड़ी में बिठाने के बाद आमिर खान भी गाड़ी में सवार हो जाते हैं. ये युवती कोई और नहीं गौरी स्प्रैट ही बताई जा रही है.
25 साल पुरानी है मुलाकात
आमिर खान ने कुछ ही दिन पहले अपने बर्थ डे के मौके पर अपनी नई रिलेशनशिप का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि वो और गौरी स्प्रैट एक दूसरे को 25 साल से जानते हैं. लेकिन ये मुलाकात प्यार में कुछ ही समय पहले बदली है. आपको बता दें कि गौरी स्प्रैट छह साल के बच्चे की मम्मी हैं. वो मुंबई में अपना खुद का सलून चलाती हैं. और, एक स्ट्रॉन्ग बिजनेस वुमैन भी हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गौरी और आमिर खान की उम्र में 14 साल का फासला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं