विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

वो बहुत अच्छी... आमिर खान की बहन निखत हेगड़े ने उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट पर दिया रिएक्शन 

हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान की बहन निखत हेगड़े ने भाई की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के रिलेशनशिप पर बात की. 

वो बहुत अच्छी... आमिर खान की बहन निखत हेगड़े ने उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट पर दिया रिएक्शन 
आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी पर बहन का आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

आमिर खान ने अपने 60वें बर्थडे पर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया को मिलवाया. जहां एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी फैमिली और बच्चों को गौरी से मिलवा दिया है. अब आमिर खान की बड़ी बहन और एक्ट्रेस निखत हेगड़े ने गौरी की तारीफ की है. टाइम्स अप्लॉड ट्रेंड्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने भाई के रिलेशनशिप पर बात की और खुशी जाहिर करते हुए कहा, हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी क्योंकि वो बहुत अच्छी इंसान है और हम बहुत चाहते हैं कि ये लोग दोनों खुश रहे हमेशा हमेशा. 

इससे पहले गुलाम डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने आमिर खान को 60 की उम्र में प्यार मिलने पर रिएक्शन दिया था. और कहा, "अगर मैं 50 की उम्र में शादी कर सकता हूं, तो आमिर खान 60 की उम्र में पार्टनर क्यों नहीं ढूंढ सकते? उम्र तो बस एक नंबर है. खुशी पाने की कोई उम्र नहीं होती. जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ता है, यह रिश्ते और सेक्सुअलिटी का एक्साइटमेंट रुक जाता है. यह धीरे-धीरे पार्टनर की बात बनने लगी है, अकेलेपन की नहीं. कोई ऐसा व्यक्ति होना जो आपका हाथ थामे, कोई ऐसा व्यक्ति जो आपको समझे, कोई ऐसा व्यक्ति जो कहे कि सब ठीक हो जाएगा. अगर आमिर ने किसी व्यक्ति में यह सब पाया है तो मैं उसके लिए बहुत खुश हूं. मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं. क्योंकि वह एक अच्छा इंसान है और खुशियों का हकदार है."

गौरतलब है कि आमिर खान की वाइफ रीना दत्ता और किरण राव हैं. जबकि पहली शादी से उनके दो बच्चे जुनैद और आईरा खान हैं. जबकि दूसरी शादी से उनका एक बेटा आजाद खान है. वहीं गौरी स्प्रैट की बात करें तो वह आमिर खान प्रोडक्शन में बीते 25 सालों से काम कर रहीं गौरी स्प्रैट 6 साल के बेटे की मां हैं. जबकि वह सुपरस्टार से उम्र में 14 साल छोटी हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com