विज्ञापन

आमिर खान इन दिनों क्यों पहन रहे हैं काले कपड़े, ऐसी क्या मजबूरी है जो चाह कर भी...

आमिर खान ने मीडिया के साथ मनाया अपना बर्थडे. इस खास मौके पर बताया शाहरुख-सलमान से खास बातचीत के साथ साथ ये भी बताया कि वो आजकल ज्यादातर काले कपड़े ही क्यों पहन रहे हैं.

आमिर खान इन दिनों क्यों पहन रहे हैं काले कपड़े, ऐसी क्या मजबूरी है जो चाह कर भी...
आमिर खान ने बताया शाहरुख-सलमान से क्या हुई बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार आमिर खान कल (13 मार्च) को अपना 60वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं. इस खास दिन से पहले उन्होंने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में मीडिया से मुलाकात की और मीडिया के सवालों के जवाब दिए. आमिर से पिछली रात अपने दोस्तों और साथियों शाहरुख खान और सलमान खान से हुई मुलाकात के बारे में पूछा गया. मीडिया ने उनसे पूछा कि उन्होंने किस बारे में बात की. आमिर ने मजाक में कहा कि इस बार उन्होंने मीडिया के बारे में गपशप की. मजाक से हटकर आमिर ने गंभीरता से कहा कि वे दोस्त लंबे समय के बाद मिले और साथ में एक शानदार दोपहर बिताई.

बताया क्यों पहन रहे हैं काले कपड़े ?

आमिर खान ने सभी मीडिया और पैपराजी के साथ मिलकर केक काटा और सबके साथ अपनी खुशी जाहिर की. अपने दिल की बात करते हुए आमिर ने अपने लुक्स के बारे में एक डिटेल शेयर की. आमिर ने कहा, मैं इन दिनों ज्यादातर काले कपड़े ही पहन रहा हूं क्योंकि मैं फिट नहीं हूं. काले कपड़ो में मैं फिट लगता हूं. यही वजह है कि आप मुझे अक्सर काले रंग के आउटफिट्स में देखते हैं.

अंदाज अपना अपना-2 को लेकर जाहिर की इच्छा

हाल में आमिर और सलमान की अंदाज अपना अपना थियेटर में री रिलीज हुई थी. अब अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, मुझे लगता है कि हर कोई अंदाज अपना अपना-2 देखना चाहता है. मुझे और सलमान को इसे करने में बहुत अच्छा लगेगा.

60 के हो रहे आमिर ने अपनी उम्र पर भी चुटकी ली. बातचीत में बोले मुझे सीनियर सिटिजन जैसा महसूस नहीं होता. वैसे आमिर ही क्या उनके हर फैन को ऐसा ही महसूस होता होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: