
लंबे समय बाद अभिनय की दुनिया में वापसी कर रहे आमिर खान अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. यह एक ज़िंदगी से जुड़ी स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसके बारे में पिछले कुछ हफ्तों से रिलीज डेट को लेकर कई अटकलें थीं. अब कंफर्म हो गया है कि आमिर खान की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार 'सितारे जमीन पर' इस साल 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
क्यों चुनी 20 जून की तारीख?
एक करीबी सूत्र ने बताया, “आमिर जून के महीने में खाली समय का फायदा उठाना चाहते हैं. पहले वे 30 मई को फिल्म रिलीज करने की सोच रहे थे, लेकिन 20 जून की तारीख उन्हें बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते का खुला मौका दे रही है.” सूत्र ने यह भी बताया कि 'सितारे जमीन पर' की एडिटिंग पूरी हो चुकी है और अब आमिर का पूरा ध्यान फिल्म के प्रमोशन पर है. वे इसे अपने दर्शकों तक सबसे अच्छे तरीके से पहुँचाना चाहते हैं.
फिल्म में हंसी, इमोशन और ड्रामा
सूत्र के मुताबिक, “आमिर को 'सितारे ज़मीन पर' की कहानी पर बहुत भरोसा है. यह फिल्म उनकी खास शैली की है, जिसमें हंसी, इमोशन और ड्रामा का मिश्रण है. उन्होंने इसके लिए 20 जून की तारीख चुनी, जो एक अच्छा समय है. फिल्म का पूरा मार्केटिंग प्लान भी तैयार है.”
ट्रेलर जल्द होगा रिलीज
खबर है कि 'सितारे जमीन पर' का थिएटर ट्रेलर दो हफ्तों में रिलीज़ होगा. इसे 1 मई 2025 को रिलीज़ होने वाली फिल्म 'रेड 2' के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. सूत्र ने बताया, “ट्रेलर तैयार है और आमिर इसे 'रेड 2' के साथ जोड़ने की योजना बना रहे हैं. उनका मकसद सिनेमाघरों में दर्शकों तक रिलीज की तारीख सीधे पहुँचाना है. 'रेड 2' के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. हालांकि, आमिर के साथ आखिरी समय में प्लान बदलने की भी संभावना रहती है.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं