
आमिर खान अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनका नाम जुड़ रहा है गौरी स्प्रैट के साथ, जो खुद एक छह साल के बच्चे की मां हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने बर्थ डे के मौके पर आमिर खान ने अपने नए रिलेशनशिप को कबूल भी कर लिया और प्राइवेसी मेंटेन करने की भी अपील की. लेकिन फैन्स और पैपराजी कहां मानने वाले हैं. वो गौरी स्प्रैट से जुड़ी कई जानकारी खोज ही लाए. गौरी स्प्रैट न सिर्फ काफी पढ़ी लिखी हैं बल्कि वो अपना सैलून भी चलाती हैं. चलिए आपको बताते हैं आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड से जुड़ी दिलचस्प डिटेल.
गौरी स्प्रैट की हायर एजुकेशन
गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं. वैसे उनकी मम्मी तमिल मूल की हैं और पिता आयरिश मूल के हैं. उनके दादा ने बतौर स्वतंत्रता सेनानी, अंग्रेजों से भी लोहा लिया था. गौरी स्प्रैट की दादी रीटा स्प्रैट बेंगलुरु में सैलून चलाती हैं. उन्हीं की तर्ज पर गौरी स्प्रैट भी सैलून ही चलाती हैं. मुंबई स्थित उनके सैलून का नाम है बी ब्लंट सैलून. गौरी स्प्रैट की स्कूल की पढ़ाई बेंगलुरु के पास स्थित ऊटी के ब्लू माउंटेन स्कूल से हुई थी. स्कूल के बाद आगे की एजुकेशन गौरी स्प्रैट ने बाहर से की. गौरी स्प्रैट ने लंदन से एफडीए स्टायलिंग और फोटोग्राफी की है. इसके लिए उन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स को चुना था.
फिल्मों में नहीं है दिलचस्पी
इन दोनों आमिर खान के साथ रिलेशनशिप में रहने वाली गौरी स्प्रैट को फिल्मों में खास इंटरेस्ट नहीं है. उन्होंने आमिर खान की भी सिर्फ दो ही मूवीज देखी हैं. जिसमें से एक है लगान और दूसरी है दंगल. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान उन्हें कैटरीना कैफ से भी ज्यादा प्रिटी बता चुके हैं. दोनों एक दूसरे को करीब 25 साल से जानते हैं. लेकिन दोनों की रिलेशनशिप सिर्फ 18 महीने पुरानी ही बताई जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं