विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2020

आमिर खान के टीचर का हुआ निधन, तो एक्टर बोले- आपके साथ बिताए हुए वह 4 साल बेहद अनमोल...

आमिर खान (Aamir Khan) के मराठी के टीचर सुहास लिमये का निधन, एक्टर ने लिखा इमोशनल ट्वीट, कहा- आपके साथ बिताये वह 4 साल हमेशा यादगार रहेंगे...

आमिर खान के टीचर का हुआ निधन, तो एक्टर बोले- आपके साथ बिताए हुए वह 4 साल बेहद अनमोल...
आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने मराठी गुरु के निधन के पर किया इमोशनल ट्वीट
नई दिल्ली:

आमिर खान (Aamir Khan) के मराठी गुरु सुहास लिमये (Suhas Limaye) का आज मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में निधन हो गया है. वह कई दिनों से हृदय धमनी रोग (Coronary Heart Disease) से पीड़ित थे जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, जहां पर उन्होंने आखिरी सांस ली. सुहास लिमये मशहूर लैंग्वेज स्कॉलर थे. सुहास लिमये की मौत की खबर सुनते ही तुर्की में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रहे आमिर खान ने एक इमोशनल ट्वीट किया है. आमिर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा- जैसे ही मुझे आपकी मौत की खबर मिली मैं अंदर तक हिल गया क्योंकि आप मेरे बेस्ट टीचर थे.आपके साथ बिताये हुए वह 4 साल मेरे लिए बेहद अनमोल हैं. 

आमिर खान (Aamir Khan) आगे लिखते हैं, मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा है कि अब आप हमारे बीच नहीं रहे. आपके साथ बिताया हुआ हर पल मेरे लिए खास हैं. आपके सोचने का तरीका, चीजों को लेकर दिलचस्पी और नए चीजों का जानने को लेकर रुचि आपकी शख्सियत को दूसरों से काफी अलग करती थी. आपने सिर्फ मुझे मराठी नहीं बल्कि दूसरी चीजें भी सिखाई हैं जो मेरे आज भी काम आती हैं. 

बता दें कि सुहास लिमये (Suhas Limaye) मराठी और संस्कृत के ज्ञाता थे. सिर्फ इतना ही नहीं वह ऑनलाइन मराठी भाषा की क्लास देते थे. आमिर खान के ट्वीट से यह बात तो साफ हो गई है कि आमिर ने सुहास लिमये से मराठी सीखने के लिए 4 साल तक स्पेशल क्लास ली थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com