आमिर खान (Aamir Khan) हाल ही में अमृतसर में अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) के सेट पर मस्ती करते हुए नजर आए, इसकी कुछ तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर वायरल है. इनमें से गायक गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के बेटे संग उनकी तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. गिप्पी ग्रेवाल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की, जिनमें आमिर उनके नन्हे बेटे गुरबाज (Gurbaj) को पुचकारते हुए नजर आ रहे हैं. आमिर खान (Aamir Khan) इनमें चारों ओर हरियाली के बीच नीले रंग की धारीदार पोलो शर्ट में दिख रहे हैं.
आमिर खान (Aamir Khan) की तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "बेहद प्यारी तस्वीर है." एक ने लिखा, "कितने साधारण अभिनेता हैं." इस बीच, आमिर कल (शनिवार) 55 साल के हो जाएंगे और अपना जन्मदिन वह काम करते हुए बिताएंगे. वह फिलहाल 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की हिंदी रीमेक है. फिल्म में करीना कपूर खान भी मुख्य भूमिका में हैं.
सोशल मीडिया पर प्रशंसकों द्वारा उन्हें अभी से जन्मदिन की शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हो गया है. एक यूजर ने ट्वीट किया, "दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार को जन्मदिन मुबारक हो."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं