
इन दिनों मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पहला विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 मई को किया था. वेव्स समिट 1-4 मई तक चलेगी. वेव्स में एनडीटीवी भी हिस्सा ले रहा है. इंडियन सिनेमा ओरियंटल आउटलुक सेशन में एनडीटीवी लिमिटेड के डायरेक्टर और एएमजी मीडिया के सीईओ और एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, फिल्ममेकर पीटर हो-सुन चैन, फिल्म डायरेक्टर स्टेनली टोंग और फिल्म प्रोड्यूसर प्रसाद शेट्टी से भारत और चाइनीज सिनेमा को लेकर बातचीत की.
संजय पुगलिया के भारत और चीन के सिनेमा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में आमिर खान ने कहा, 'पिछले 10 साल में मुझे कई बार चीन जाने का मौका मिला. मैंने महसूस किया कि चीन के दर्शक, चीन का कल्चरल फ्लेवर, चीन के लोगों के इमोशंस, भारतीय दर्शकों जैसे ही हैं. चीन के दर्शक बिल्कुल वैसे ही रिएक्ट करते हैं जैसे भारतीय दर्शक. मैंने चीन में अपनी फिल्मों के रिलीज के मौके पर इस बात को कई बार देखा भी है. दर्शकों ने जिस तरह से दंगल को लेकर रिएक्ट किया, वह किन्हीं मायनों में भारतीय दर्शकों की प्रतिक्रिया से अलग नहीं था.'
WATCH LIVE | WAVES SUMMIT में आमिर खान से खास बातचीत@sanjaypugalia | #WavesSummit2025
— NDTV India (@ndtvindia) May 2, 2025
https://t.co/aWFQGFCBPW
आमिर खान ने भारत और चीन के मिलकर फिल्म बनाने की लेकर कहा, 'इसके लिए मुझे कई स्कोप और संभावनाएं नजर आती हैं, जिसमें से पहली है भारत में बहुत ही वाइब्रेंट क्रिएटर कम्युनिटी है. चीन में भी कमाल के क्रिएटिव लोग हैं और मैं कई बार वहां गया हूं, वहां पर मैंने लाइव इवेंट्स और मूवीज देखी हैं. उनका स्टैंडर्ड वर्ल्ड क्लास हैं. ये भारत और चीन के लिए बड़ा मौका है कि वे कोलैबोरेट करें और एक साथ काम करें. मुझे लगता है कि यह क्रिएटिव स्तर पर हो या इमोशनल लेवल पर हो या फिर बिजनेस लेवल पर. ये हम दोनों के लिए विन विन सिचुएशन होगी.'
आमिर खान ने कहा, 'वेव्स के आने से इस दिशा में कदम बढ़ाए जा सकेंगे. अगर हम इंडो-चाइनीज फिल्म की बात करें तो चीन के एक्टर और भारतीय एक्टर मिलकर फिल्म बनाएं तो दुनिया की आधी आबादी इसे देखेगी. आपके पास पहले से ही ढेर सारे दर्शक हैं. भारत और चीन की सभ्यताएं प्राचीन हैं. जिनका अपना एक इतिहास है. मुझे लगता है कि दोनों ही देशों के पास सांस्कृतिक तौर पर काफी आदान-प्रदान करने को है. ऐसे में चीन के साथ कोलैबोरेशन की दिशा में कदम बढ़ाए जाने चाहिए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं