विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

लगान के दौरान इस बात को लेकर डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर से भिड़ गए थे आमिर खान, इस सीन परेशान थे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

आमिर खान और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के बीच ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म लगान पर एक साथ काम करते समय एक मुद्दे को लेकर असहमति थी.

लगान के दौरान इस बात को लेकर डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर से भिड़ गए थे आमिर खान, इस सीन परेशान थे मिस्टर परफेक्शनिस्ट
लगान में इस सीन से सहमत नहीं थे आमिर खान
नई दिल्ली:

आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. इसका कारण साफ है कि वो जो कुछ भी करते हैं, उसमें परफेक्शन चाहते हैं. यहीं वजह है कि वह अपने हर किरदार में जान डाल देते हैं. हाल में इंटरव्यू के दौरान आमिर ने बताया कि कैसे एक फिल्म में अपने किरदार को रियलिस्टिक दिखाने के लिए वह डायरेक्टर से भी भिड़ गए थे. आमिर खान और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के बीच ऑस्कर-नॉमिनेटेड फिल्म लगान पर एक साथ काम करते समय एक मुद्दे को लेकर असहमति थी. जस्ट टू फिल्मी के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, आमिर खान ने कहा कि वह कभी भी इस फैक्ट को समझ नहीं पाए कि फिल्म में उनका किरदार भुवन सूखे के दौरान क्लीन-शेव था.

आमिर ने डायरेक्टर से पूछा लॉजिक

आमिर ने अपने निर्देशक से पूछा, "वह शेव करने के लिए पानी कहां से ला रहा था?". ऐसे में आशुतोष ने उन्हें तर्क को अनदेखा करने और ऐसी चीजों के बारे में चिंता न करने के लिए कहा. आमिर ने कहा, "मेरी आशुतोष के साथ बहुत लड़ाई हुई. मैंने उनसे कहा कि फिल्म का पूरा आधार यह है कि पानी नहीं है. यह कैसे संभव है कि वह हर दिन शेव कर रहा है? उसके साथी ग्रामीण उसे पीटते".

आमिर ने कहा कि उन्हें इस फैसले के पीछे का कारण कभी समझ में नहीं आया. आमिर ने बताया कि उनके सवाल पर आशुतोष ने कहा, "मैं चाहता हूं कि आप अच्छे दिखें. मुझे आपका लुक पसंद है, और आप फिल्म में भी ऐसे ही दिखेंगे. मैं इसके तर्क में नहीं पड़ना चाहता".

आमिर ने निकाला ये उपाय

आमिर ने आगे कहा, "आखिरकार, मैंने हार मान ली, लेकिन मैं बहुत परेशान था. मैंने इसका एक तरीका खोज लिया. मैं रात में शेव करता था, और शैडो के साथ सेट पर आता था. जिस दिन मैं रात में शेव करना भूल जाता था, मैं खुद से बहुत नाराज हो जाता था...लेकिन शायद यह सब मेरे दिमाग में था, मुझे नहीं पता कि दर्शकों ने इस पर ध्यान दिया भी या नहीं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com