आमिर खान (Aamir Khan) के किरदारों को कार्टूनिस्ट मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने अपने कैलेंडर में जगह दी है. जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) द्वारा निभाए गए कुछ बेहद मशहूर किरदारों को शामिल किया गया है. मनोज इस खास तोहफे को विशेष रूप से आमिर खान (Aamir Khan Films) के सामने प्रस्तुत करना चाहते थे, जिसके चलते वह मुंबई रवाना हुए. कैलेंडर में 'पीके', 'अंदाज अपना अपना', 'दंगल (Dangal)', 'गजनी', '3 इडियट्स', 'दिल चाहता है', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'लगान', 'तारे जमीन पर' और उनकी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chadha)' जैसी फिल्मों में उनके निभाए गए किरदार शामिल हैं, जिन्हें कार्टून का रूप दिया गया है.
Happy Kiss Day: मिर्ज़ा ग़ालिब ने सिखाए इश्क के यह 7 सबक, अपने Valentine का यूं जीतें दिल
आमिर (Aamir Khan) को फिलहाल उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chadha)' की रिलीज का इंतजार है. यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म को आमिर ने खुद प्रोड्यूस किया है और इसे अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है, जो इससे पहले 'सीक्रेट सुपरस्टार' का निर्देशन कर चुके हैं.
टोनी कक्कड़ ने खींचे नेहा कक्कड़ के बाल तो सिंगर ने गुस्से में लगाया जोरदार चांटा- देखें Video
आमिर (Aamir Khan) की यह फिल्म साल 1994 में आई हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प (Forest Gump)' का आधिकारिक रुपांतरण है जिसमें टॉम हैंक्स थे. आमिर की इस आगामी फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor) और तमिल स्टार विजय सेतुपति भी शामिल हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं