
तर्की में फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का प्रमोशन करने गए हैं आमिर खान.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तुर्की में आमिर कर रहे 'सीक्रेट सुपरस्टार' का प्रमोशन
दुकानदार की कलाबाजियों देख हैरान हुए आमिर
आमिर बोले- 'सब्र का फल मीठा'
पढ़ें: तुर्की में रिलीज होगी आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार', प्रमोशन के लिए इस्तांबुल पहुंचे
आमिर ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें वे आइसक्रीम की दुकान के सामने हाथ फैलाए खड़े हैं, लेकिन आइसक्रीम वाला है कि उन्हें कोन देने को भी तैयार नहीं. वीडियो में आमिर अपनी आइसक्रीम का इंतजार कर रहे हैं जबकि दुकानदार अपनी कलाबाजियां दिखाकर उन्हें हैरान करने में बिजी है. 1 मिनट के इस वीडियो में आइसक्रीम पाने की कई कोशिशों करने के बाद आखिरकार आमिर को उनकी आइसक्रीम दी जाती है. बता दें, तर्की की ये आइसक्रीम शॉप अपनी इन्हीं कलाबाजियों के कारण आकर्षण का केंद्र है.
पढ़ें: Secret Superstar: किसी ने माना रंगीला कोई बोला बदतमीज, जानें कैसे शक्ति कुमार बने आमिर खान
वीडियो के बारे में आमिर ने लिखा, "सब्र का फल मीठा. टर्किश आइसक्रीम बहुत शानदार है." बता दें, आमिर का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ है. 18 घंटे पहले शेयर किए इस वीडियो को फेसबुक पर 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

आखिरी बार सुपरहिट फिल्म 'दंगल' में नजर आए आमिर खान की अगली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' दीवाली के मौके पर 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली हैं. फिल्म में जायरा वसीम लीड रोल में दिखाई देंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं