Ira Khan Nupur Shikhare wedding video: सुपरस्टार आमिर खान और उनकी पहली पत्नी फिल्म निर्माता रीना दत्ता की बेटी इरा खान ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे से शादी कर ली है, जिसका आयोजन बीते दिन ताज ग्रैंड होटल में किया गया. शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा दुल्हन को अलग अंदाज में देखा जा सकता है, जो कि देखने लायक है दोनों ने हैवी लहंगा और नॉर्मल शादी करने वाले जोड़े का लुक छोड़कर बेहद सिंपल लुक चुना है.
मेंटल हेल्थ सपोर्ट संगठन की संस्थापक और सीईओ आइरा ने पांच सितारा होटल में सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर के साथ इंटिमेट वेडिंग रचाई, जिसका एक वीडियो सामने आया है. क्लिप में दूल्हा दूल्हन के अलावा आमिर खान, एक्स वाइफ रीना दत्ता, किरण राव और उनकी फैमिली को देखा जा सकता है.
Aamir Khan's daughter Ira Khan and Nupur Shikhare's registered marriage pic.twitter.com/YHFPTSokra
— Azam Sajjad (@AzamDON) January 3, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल आगे क्लिप में नुपूर और ईरा शादी के कागजातों पर साइन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं जहां इरा हैवी लहंगा छोड़कर हेरम पैंट और दुपट्टा लिए दिख रही हैं. जबकि नुपूर जिम के कपड़ों में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं