विज्ञापन
This Article is From May 30, 2024

आमिर खान की दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम के पिता का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

आमिर खान की दंगल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने इमोशनल पोस्ट के साथ फैंस को पिता के निधन की जानकारी दी है.

आमिर खान की दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम के पिता का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम का हुआ निधन
नई दिल्ली:

एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकीं आमिर खान की दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम ने एक्स अकाउंट यानी ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्हें पिता के निधन की जानकारी दी हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जायरा ने दंगल के अलावा सीक्रेट सुपरस्टार और द स्काई इज पिंक जैसी फिल्मों में काम किया है, जिसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है. सोशल मीडिया पर पिता के लिए शेयर किया गया एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल हो रहा है. 

एक्स पर उन्होंने ट्वीट में लिखा, मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है. कृपया उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें और अल्लाह से प्रार्थना करें कि वह उनकी गलतियों को माफ करे, उनकी कब्र को शांतिपूर्ण बनाए, उन्हें यातनाओं से बचाए, उनके आगे के सफर को आसान बनाए और उन्हें जन्नत और मगरिरा का सर्वोच्च स्तर प्रदान करे.

इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें सात्वना दे रहे हैं और पिता को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com