
आमिर खान और गौरी खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीक्रेट सुपरस्टार को प्रमोट कर रहे हैं आमिर खान
गौरी खान ने हाल ही में खोला है स्टोर
सारे बड़ी हस्तियां कर रही हैं प्रमोट
A secret superstar in the house .. #GauriKhanDesigns @aamir_khan pic.twitter.com/HcnxTl8w8B
— Gauri Khan (@gaurikhan) October 16, 2017
यह भी पढ़ेंः यौन शोषण पर बोलीं मल्लिका, '#MeToo, मां कार चला रही थी और उसका हाथ मेरी स्कर्ट में था...'
आमिर खान ने गौरी खान के स्टोर पर लगभग दो घंटे बिताए और उन्होंने उनके डिजाइन और आर्ट पीस देखे. उन्होंने न सिर्फ स्टोर पर मौजूद सारे सामान को देखा बल्कि बहुत ही दिलचस्पी के साथ उन्होंने उन चीजो के बारे में जानकारी जुटाई. गौरी खान ने आमिर खान के साथ इस मुलाकात को ट्विटर पर शेयर भी किया. उन्होंने ट्वीट कियाः ‘हमेशा की तरह शानदार...गौरी खान डिजाइन में कॉफी, कैंडल लाइट्स और आमिर खान.’
Seemingly effortless and gracious as always ... Coffee, candle lights and @aamir_khan at #GauriKhanDesigns pic.twitter.com/HrqbzcCddq
— Gauri Khan (@gaurikhan) October 16, 2017
आमिर खान ने गौरी की तारीफ करते हुए कहा, “मैं उस स्टोर में गया था जो गौरी ने खोला है. वह वाकई शानदार है. उन्हें डिजाइन की जबरदस्त सेंस है. वह इसे बहुत ही प्यार और खूबसूरती के साथ अंजाम दे रही हैं.” आमिर और आलिया के अलावा यहां नीता अंबानी जैसे लोग भी आ चुके हैं और हर कोई पूरी शिद्दत के साथ उनके स्टोर को प्रमोट कर रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं