
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की सक्सेस का लुत्फ उठा रहे हैं. फिल्म बीती 20 जून को रिलीज हुई थी, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. इस बीच आमिर खान ने अपनी पहली शादी को लेकर बहुत ही शॉकिंग खुलासा किया है. जब आमिर ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी रचाई थी, तो वह उस वक्त 21 साल के थे. आमिर और रीना पड़ोसी थे और दोनों के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन दोनों ने घरवालों को बिना बताए कोर्ट मैरिज कर घर बसा लिया था. अब आमिर ने शादी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.
आमिर ने रचाई थी गुपचुप शादी
आमिर ने बताया कि दोनों ने चुपचाप शादी की और दोनों अपने-अपने घर चले गए. उस दिन इंडिया-पाकिस्तान का मैच चल रहा था और किसी ने इस पर ध्यान हीं दिया कि दोनों इतनी देर तक कहां गायब थे. एक तरफ आमिर के मन में शादी करने की खुशी थी और दूसरी तरफ इंडिया-पाक के मैच की वजह से उनका पूरा मूड खराब हो गया. आमिर ने बताया, 'इस मैच को इंडिया जीत रही थी और तभी जावेद मियांदाद ने छक्का मारकर पाकिस्तान को जीता दिया, सब बहुत दुखी हुए और मैं तो डिप्रेशन में ही चल गया था'.
पाक क्रिकेटर ने खराब कर दी शादी
आमिर ने बताया कि एक फ्लाइट में उनकी मुलाकात पाक क्रिकेटर जावेद मियांदाद से हुई और एक्टर ने पूर्व क्रिकेटर से मजाक में कहा, 'जावेद भाई आपने मेरी शादी खराब कर दी'. क्रिकेटर ने पूछा कैसे? तो आमिर ने बताया, 'उस दिन मैंने शादी की थी और आपने छक्का मारकर पाकिस्तान को मैच जीता दिया, इस पर हम खूब हंसे'. वहीं, कुछ दिनों बाद दोनों के घरवालों को इस शादी के बारे में पता चला गया. रीना दत्ता के पिता को यह जानकर दिल का दौरा पड़ गया, लेकिन इस हादसे की वजह से दोनों परिवार नजदीक आ गए और फिर दोनों परिवार ने इनका रिश्ता अपना लिया. शादी के 16 साल बाद 2002 में दोनों अलग हो गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं