विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

जानिए किस मामले में अमिताभ बच्‍चन को पीछे छोड़ा आमिर और अनुष्‍का शर्मा ने

जानिए किस मामले में अमिताभ बच्‍चन को पीछे छोड़ा आमिर और अनुष्‍का शर्मा ने
आमिर खान और अनुष्‍का शर्मा (फाइल फोटो)
मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को 'पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (पेटा) ने 'हॉटेस्ट वेजिटेरियन ऑफ 2015' के खिताब से नवाजा है। दोनों को इस खिताब के लिए अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, कंगना रणौत, शाहिद कपूर, आर.माधवन और धनुष जैसी हस्तियों से प्रतियोगिता करनी पड़ी और वे इनसे आगे रहे।

अनुष्का ने एक बयान में कहा, 'यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप क्या खाते हैं, क्योंकि आप वही होते हैं, जो आप खाते हैं। इसीलिए, यह बहुत जरूरी है कि आप बहुत सारी सब्जियां खाएं और खूब पानी पिएं। यही मैं करती हूं।'

विजेताओं के चुनाव के लिए हुई वोटिंग
वेबसाइट 'पेटाइंडिया डॉट कॉम' को देखने वाले लोगों ने इस वर्ग में विजेताओं के चुनाव के लिए अपने वोट डालकर संगठन की मदद की। आमिर ने एक वीडियो को दखने के बाद वेगन बनने का फैसला किया। यह वीडियो उनकी पत्नी ने उन्हें दिखाया था। यह स्वस्थ्य भोजन शैली पर केंद्रित था। आमिर ने कहा, 'वीडियो देखने के बाद मैं इस बात को समझ गया कि वेगन हमेशा मांसाहारियों से और यहां तक कि शाकाहारियों से भी बहुत आगे हैं।'

शाकाहारियों के लिए बने मिसाल
वेगन पशु से पैदा होने वाले किसी भी चीज का उपयोग नहीं करते हैं, जैसे, अंडे, दूध और दूध से बने उत्पाद, शहद, चमड़े, फर, रेशम, ऊन, कॉस्मेटिक और पशु उत्पादों से बने साबुन। भारत में पेटा के प्रबंधक (मीडिया और सेलेब्रिटी परियोजना) सचिन बांगेरा ने कहा कि आमिर और अनुष्का 'फिट शाकाहारियों' का सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं। बांगेरा ने कहा, 'आमिर और अनुष्का पौधों से बने खाद्य पदार्थो के सेवन के लिए लाखों प्रशंसकों को प्रेरित कर रहे हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, अनुष्‍का शर्मा, पेटा, अमिताभ बच्‍चन, Amir Khan, Anushka Sharma, PETA, Amitabh Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com