
सोशल मीडिया पर बड़ी हस्तियों के अलावा आम लोगों भी अपनी पोस्ट्स की वजह से चर्चा में रहते हैं. कई लोग ऐसे हैं जिनकी सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें छाई रहती हैं. बहुत बार लोग फेमस होने के लिए अजीब और अलग चीजें भी करते दिखाई देते हैं. ऐसे ही कुछ एक दुल्हन ने किया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह काफी अलग तरह से डांस करती दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं दुल्हन का वीडियो देख आप भी हैरान हो सकते हैं. इस वीडियो में शनिवार राती गाना चल रहा है और एकदम परफेक्ट भी लग रहा है. यह गाना मैं तेरा हीरो फिल्म का है, जिसमें वरुण धवन लीड रोल में थे.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दुल्हन कार की डिग्गी में बैठकर डांस करती दिखाई दे रही है. वीडियो में कार की डिग्गी खुली नजर आ रही है. दुल्हन ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना हुआ है. इसके साथ ही उसने अपनी सारी ज्लेवरी भी कैरी की हुई है. चलती कार में डिग्गी खोल दुल्हन शानदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही है.
वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में अभिनेता वरुण धवन की फिल्म मैं तेरा हीरो का गाना शनिवार राती बजता सुनाई दे रहा है. दुल्हन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स दुल्हन के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'ऐसा कॉन्फिडेंस चाहिए बस.' वहीं दूसरे लिखा, 'फायर और कूल आइडिया.' इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं