विज्ञापन

साउथ की वो 9 फिल्में जिनके आगे बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर भी लगेंगी फीकी, लिस्ट में चेक करें अपनी फेवरिट फिल्म

साउथ की हम उन नौ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. इन फिल्मों के आगे बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्में भी फीकी लगेंगी.

साउथ की वो 9 फिल्में जिनके आगे बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर भी लगेंगी फीकी, लिस्ट में चेक करें अपनी फेवरिट फिल्म
साउथ की 9 ब्लॉकबस्टर फिल्में
नई दिल्ली:

दक्षिण भारतीय सिनेमा ने हाल के वर्षों में न केवल भारत बल्कि वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई है. आज हम बात कर रहे हैं उन टॉप 9 दक्षिण भारतीय फिल्मों की, जिन्होंने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया. इन फिल्मों ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़े. लिस्ट में पहले नंबर पर 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' है, जिसने 1805 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. एसएस राजामौली निर्देशित इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. दूसरे नंबर पर हाल ही में रिलीज हुई 'पुष्पा 2: द रूल' है, जिसने 1705 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूकर सबको हैरान कर दिया. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था.

तीसरे स्थान पर 'आरआरआर' है, जिसने 1280 करोड़ रुपये कमाए. राजामौली की एक और मास्टरपीस ने ऑस्कर जीतकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं. चौथे नंबर पर 'केजीएफ: चैप्टर 2' है, जिसने 1220 करोड़ रुपये की कमाई की. यश की इस फिल्म ने एक्शन और ड्रामा का शानदार मिश्रण पेश किया. पांचवें नंबर पर 'कल्कि 2898 एडी' है, जिसने 1020 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

इसके बाद '2.0' ने 665 करोड़ रुपये, 'सालार' ने 625 करोड़ रुपये, 'लियो' ने 620 करोड़ रुपये और 'जेलर' ने 618 करोड़ रुपये की कमाई की. इन फिल्मों ने साबित किया कि दक्षिण भारतीय सिनेमा अब केवल क्षेत्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है. ये आंकड़े न सिर्फ फिल्मों की लोकप्रियता दर्शाते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि दर्शक अब बड़े बजट, शानदार कहानी और दमदार अभिनय को कितना पसंद कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com