रणवीर सिंह की फिल्म '83' 24 दिसंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज होने जा रही है. लेकिन फिल्म का प्रीमियर हो चुका है और फिल्म को मीडिया समेत कई नामचीन हस्तियों को दिखाया जा चुका है. फिल्म को लेकर बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां लगातार कमेंट भी कर रही हैं. कबीर खान निर्देशित फिल्म '83' को जब सुनील शेट्टी ने देखा तो उनका कुछ इस तरह का रिएक्शन आया कि जिसकी खूब चर्चा हो रही है. सुनील शेट्टी ने अपना यह रिएक्शन ट्विटर के जरिये दिया है.
Went to watch @RanveerOfficial in #83. Couldn't spot him. There was only #KapilDev on screen. Incredible transformation. I am stunned beyond. A team cast that could've walked off Lords. Got gooseflesh like I was reliving ‘83. Still shaken & teary-eyed at the artistry & emotions. pic.twitter.com/IW8zGYNsyc
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) December 20, 2021
सुनील शेट्टी ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म '83' के बारे में लिखा है, 'रणवीर सिह की 83 देखने गया था. उसमें वो तो कहीं दिखे ही नहीं. पर्दे पर सिर्फ कपिल देव थे. शानदार ट्रांसफॉर्मेशन. मेरे हैरान रहने की कोई सीमा नहीं. 83 को देखकर रोंगटे खड़े हो गए. शानदार अभिनय और भावनाओं का जादू इस तरह चला कि अब भी रोमांच से कांप रहा हूं और आंखें नम हैं.' सुनील शेट्टी ने आगे लिखा है, 'पूरी तरह भरोसे की बात है. और यह एकदम वही है. कबीर खान की अच्छाई. उनकी स्टोरी पर यकीन और उनके सीन्स और पात्रों की ताकत. मेरा दिल जीत लिया. फिर इस प्रोजेक्ट को साजिद नाडियाडवाला और वर्दा नाडियाडवाला का समर्थन एक पूरी तरह से व्यक्तिगत कहानी है. आंस एकदम असली हैं.'
Sheer belief. That's what it is. The goodness of being @kabirkhankk The faith in his story & the power of his scenes & characters. Blew my socks off. And the backing of #SajidNadiadwala @WardaNadiadwala in a project that's a personal tale. The tears are real
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) December 20, 2021
बता दें कि '83' में रणवीर सिंह कपिल देव के रोल में हैं. फिल्म में ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, एमी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी हैं. दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 3डी में भी रिलीज होने वाली है.
प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे सलमान खान और अनिल कपूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं