रणवीर सिंह की फिल्म '83' को लेकर जिस तरह की उम्मीद का जा रही थी, फिल्म को उस तरह की ओपनिंग नहीं लग सकी है. फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत को लेकर बनाई गई है. लेकिन 83 दो दिन (83 Box Office Collection Day 2) में लगभग 29 करोड़ रुपये ही कमा सकी है. इस तरह फिल्म बम्पर ओपनिंग हासिल करने में नाकाम रही है. फिल्म का बजट लगभग 270 करोड़ रुपये बताया जाता है, इस तरह 83 को बॉक्स ऑफिस (83 Box Office Collection) पर खूब मशक्कत करनी होगी.
#83TheFilm struggles on Day 2… Shows growth [34.10%], but big jump missing… Premium multiplexes saviour… Cities/towns *beyond metros* + mass circuits poor, despite #Christmas holiday… Below expectations… Fri 12.64 cr, Sat 16.95 cr. Total: ₹ 29.59 cr… #India biz. pic.twitter.com/chhawBI4Te
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2021
तरण आदर्श ने 83 के कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया है, '83 दूसरे दिन संघर्ष करती नजर आ रही है. 34.10 फीसदी की ग्रोथ है, लेकिन बड़ी छलांग नहीं लगा पाई. प्रीमियम मल्टीप्लेक्सेस फिल्म को बचा रहे हैं. क्रिसमस हॉलिडे के बावजूद फिल्म का अच्छा प्रदर्शन हीं. उम्मीद से कम ही रहा. शुक्रवार को 12.64 करोड़ रुपये और शनिवार को 16.95 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह फिल्म ने भारत में दो दिन में 29.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.'
#83TheFilm OVERSEAS…
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2021
Day 1 [includes some locations that released on Thursday]: $ 1.57 mn
Day 2: $ 1.01 mn
Total: $ 2.58 million [₹ 19.39 cr]#Overseas pic.twitter.com/6dPsF01Sva
तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, '83 का विदेश में कारोबार, कई जगहों पर फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई. गुरुवार को फिल्म ने 1.57 मिलियन डॉलर कमाए. दूसरे दिन 1.01 मिलियन डॉलर कमाए. इस तरह फिल्म ने दो दिन में 2.58 मिलियन कमाए. इस तरह दो दिन में 19.39 करोड़ रुपये कमाए.'
नेशनल अवार्ड मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी: रणवीर सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं